डीपीएम का भी मानदेय रुका
Advertisement
जिलाधिकारी ने रोका 19 डॉक्टरों का वेतन
डीपीएम का भी मानदेय रुका सभी चिकित्सकों पर किया गया शो-कॉज जारी बक्सर : जिलाधिकारी रमण कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्थित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मंगलवार को डेढ़ दर्जन डॉक्टरों का वेतन अगले आदेश तक बंद कर दिया. इसकी जानकारी सिविल सर्जन बृज कुमार सिंह को देते हुए डीएन […]
सभी चिकित्सकों पर किया गया शो-कॉज जारी
बक्सर : जिलाधिकारी रमण कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्थित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मंगलवार को डेढ़ दर्जन डॉक्टरों का वेतन अगले आदेश तक बंद कर दिया. इसकी जानकारी सिविल सर्जन बृज कुमार सिंह को देते हुए डीएन ने कहा कि इन चिकित्सकों से शो-कॉज लें. जिले में गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए जिलाधिकारी रमण कुमार ने सिविल सर्जन के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की,
जिसमें बहुत सारी अनियमितता के साथ संबंधित चिकित्सकों व कर्मियों के अपने कार्यों व दायित्वों में लापरवाही पायी गयी. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने 19 महिला व पुरुष चिकित्सकों समेत कई कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए वेतन बंद करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया है.
पीएचसी निरीक्षण नहीं किये जाने पर जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं जिला संचारी रोग पदाधिकारी का वेतन बंद, आशा का भुगतान लंबित रहने के कारण संतोष कुमार, डीसीएम का मानदेय बंद, जेबीएसवाइ के अंतर्गत लाभुकों का अद्यतन भुगतान लंबित रहने के कारण एसीएमओ का वेतन बंद, एंबुलेंस का परिचालन शुरू नहीं होने के कारण धनंजय कुमार, डीपीएम का मानदेय बंद किया.
वहीं, पूरे अक्तूबर माह में एक भी सर्जरी नहीं करने के कारण डॉ डीएन पांडेय का वेतन बंद,
संस्थागत प्रसव में खराब प्रदर्शन के कारण चक्की और राजपुर के एमवोआइसी एवं बीएचएम का वेतन/ मानदेय बंद, टीकाकरण में अत्यंत खराब प्रदर्शन के कारण सदर प्रखंड के एमवोआइसी एवं बीएचएम का मानदेय बंद, निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित रहने के कारण डॉ गीता कुमारी का एक दिन का वेतन कटौती का आदेश,
एसएनसीयू में कार्य में गंभीर लापरवाही के कारण डॉ रवि शंकर एवं डॉ भारत वासी तथा अस्पताल के डॉ अंकुर जयमीत का वेतन बंद, विभिन्न अस्पतालों में ओपीडी के अंतर्गत खराब प्रदर्शन के लिए डॉ केएन गुप्ता, डॉ एसडी राम, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ देवप्रकाश विश्वकर्मा, डॉ सुधीर कुमार, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ रश्मि सिंह, डॉ भारती द्विवेदी, डॉ नागेंद्र भूषण सिंह का वेतन बंद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement