13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ परियोजना से हाइटेक होगा बक्सर नगर पर्षद कार्यालय

विभाग का होगा अपना पोर्टल, घर बैठे ले सकते हैं नगर पर्षद की सारी जानकारियां बक्सर : बक्सर नगर पर्षद कार्यालय अब हाइटेक होगा. घर बैठे ही सारी जानकारी ले सकते हैं. विभाग इसका शीघ्र ही वेब पोर्टल बना रहा है. यह पोर्टल इ-मुन्सीपाल्टी परियोजना से बनाया जा रहा है. यह पोर्टल छह कार्यों की […]

विभाग का होगा अपना पोर्टल, घर बैठे ले सकते हैं नगर पर्षद की सारी जानकारियां

बक्सर : बक्सर नगर पर्षद कार्यालय अब हाइटेक होगा. घर बैठे ही सारी जानकारी ले सकते हैं. विभाग इसका शीघ्र ही वेब पोर्टल बना रहा है. यह पोर्टल इ-मुन्सीपाल्टी परियोजना से बनाया जा रहा है. यह पोर्टल छह कार्यों की जानकारी ऑनलाइन करेगा. कम्प्यूटर स्क्रीन पर कार्यों की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी. इसके लिए लगभग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नगर विकास एवं आवास विभाग जल्द-से-जल्द यह सुविधा लागू करना चाहता है, ताकि आम आदमी को किसी भी तरह की परेशानी न हो.
ये हो चुके हैं ऑनलाइन
फिलहाल, नगर पर्षद में जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र, होल्डिंग टैक्स, आरटीआइ की सुविधाएं ऑनलाइन हो चुकी है, जिसके कारण लोगों को काफी सहूलियत है. इसमें घर बैठे लोग ऑनलाइन की सेवा प्राप्त कर रहें हैं.
इसी सप्ताह आयेगी टीम
आइटी सेक्टर के पर्यवेक्षक अमित कुमार ने बताया कि इसी सप्ताह नगर एवं आवास विभाग के एक्सपर्ट वेब पोर्टल बनाने के लिए नगर पर्षद बक्सर कार्यालय का भ्रमण करेंगे और आवश्यक जानकारी हासिल करेंगे, जिसके बाद से ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
स्क्रीन पर ये रहेंगी जानकारियां
लीगल, रेंट लीव, मार्केट, ट्रेड लाइसेंस, एर्डवटाइजमेंट एंड होल्डिंग, बिल्डिंग परमीशन की जानकारी वेब पोर्टल पर रहेंगी, जिसे हर कोई एक क्लिक पर देख सकता है. इसके लिए nagarsewa.bihar.gov पर पोर्टल को देखना होगा.
वेब पोर्टल से ये होगा फायदा
सभी रिकार्ड रहेगा सुरक्षित
कोई भी डाटा एक क्लिक में उपलब्ध
फाइल फटने, गुम होने की नहीं रहेगी समस्या
भ्रष्टाचार पर भी लगेगा अंकुश
कर्मियों को मिलेगी मानसिक तनाव से मुक्ति
नप में आयेगी पारदर्शिता
शीघ्र ही वेब पोर्टल बनेगा
इ-मुन्सीपाल्टी परियोजना के तहत शीघ्र ही वेब पोर्टल बनाया जायेगा. इस दिशा में कार्य शुरू है. इसी सप्ताह टीम आयेगी और आवश्यक कार्य को करेगी.
अनिल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें