चार पर प्राथिमकी दर्ज, बोलेरो जब्त
Advertisement
पूर्व मुखिया के घर से शराब बरामद, दो लोग गिरफ्तार
चार पर प्राथिमकी दर्ज, बोलेरो जब्त बक्सर/इटाढ़ी : हकीमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया के घर छापेमारी कर इटाढ़ी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इस दौरान पूर्व उपमुखिया समेत धंधे में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शराब की बोतलों पर झारखंड की मुहर लगी है. गिरफ्तार किये गये लोग […]
बक्सर/इटाढ़ी : हकीमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया के घर छापेमारी कर इटाढ़ी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इस दौरान पूर्व उपमुखिया समेत धंधे में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शराब की बोतलों पर झारखंड की मुहर लगी है. गिरफ्तार किये गये लोग पूर्व मुखिया राज नारायण सिंह के घर की देखभाल करते थे.
घटना के वक्त पूर्व मुखिया घर पर नहीं थे. एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि सुकरवलिया गांव में कुछ लोग शराब का धंधा कर रहे थे. इसके लिए इटाढ़ी थानाध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में टीम गठित कर सुकरवलिया गांव के पूर्व मुखिया राज नारायण सिंह के अहाते में छापेमारी की गयी. वहां बोलेरो में छिपा कर रखी गयी 370 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. बोलेरो को भी जब्त कर लिया गया है. इस मामले में रामजी राजभर और सुखारी राजभर को गिरफ्तार किया गया है. बरामद बोलेरो चौसा के अमित
पूर्व मुखिया के घर से शराब…
यादव की है. इस मामले में पूर्व मुखिया समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रामजी राजभर पूर्व उपमुखिया रहा है. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे अमित यादव और अजीत यादव के लिए शराब का धंधा करते थे. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान एसआइ सुरेश चंद्र कैथल, अभिमन्यु सिंह सहित भारी मात्रा में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement