बाइक से डीएम ने लिया कटाव का जायजा
Advertisement
20 किलोमीटर में तैनात मिले मात्र दो जवान
बाइक से डीएम ने लिया कटाव का जायजा डीएम ने अनुपस्थित गार्डों से मांगा स्पष्टीकरण, कहा-होगी कड़ी कार्रवाई बक्सर : ले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने डीएम पहुंचे. डीएम रमण कुमार ने गंगा के पानी से हो रहे कटाव का निरीक्षण किया. डीएम ने घाटों के साथ-साथ तटबंधों पर प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवानों का […]
डीएम ने अनुपस्थित गार्डों से मांगा स्पष्टीकरण, कहा-होगी कड़ी कार्रवाई
बक्सर : ले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने डीएम पहुंचे. डीएम रमण कुमार ने गंगा के पानी से हो रहे कटाव का निरीक्षण किया. डीएम ने घाटों के साथ-साथ तटबंधों पर प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवानों का भी निरीक्षण किया. डीएम ने होमगार्डों के उपलब्ध मोबाइल नंबर पर फोन कर उनसे उनका लोकेशन जाना. डीएम ने अधिकारियों को कहा कि प्रत्येक एक किलोमीटर पर एक-एक होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति होनी चाहिए. डीएम ने मोटरसाइकिल से नैनिजोर स्थित 20 किलोमीटर तटबंध व बिहार घाट के पीपा पुल में आये गैप का भी निरीक्षण किया.
मौके पर डीएम को 20 किलो के दायरे में मात्र दो होमगार्ड जवान तैनात मिले. मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवानों से स्पष्टीकरण की मांग की. कहा कि स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं होने पर उक्त होमगार्ड जवानों पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि होमगार्ड जवान किसी भी प्रकार की घटना या जल स्तर में बढ़ोत्तरी होने पर इसकी सूचना शीघ्र नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करायें. कटाव होने की स्थिति में बालू से भरे बोरे नदी तटों पर रखे जायें.
एनएच 84 फोरलेन का किया निरीक्षण : डीएम ने ब्रह्मपुर प्रखंड स्थित फोरलेन से जुड़ी जमीन निरीक्षण किया. उल्लेखनीय है कि एनएच 84 के फोरलेन के भूस्वामी ने व्यवसायिक मुआवजा को नये कानून के तहत मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. जबकि सरकार अस्सी प्रतिशत जमीन कृषि आधारित मान कर मुआवजा दे रही है.. डीएम ने सड़कों के दायें एवं बायें आने वाली जमीन के लिए दावा आपत्ति की जांच की. पूरे मामले की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी की गयी.
दो अंचलकर्मियों पर होगी कार्रवाई : निरीक्षण के दौरान डीएम चक्की अंचल के अंचल कार्यालय पहुंचे. मौके पर उन्होंने कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी ली. जांच के क्रम में दो अंचलकर्मी अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने कार्य में उदासीनता को लेकर उक्त कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement