17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीआर तैयार, शुरू नहीं हुआ निर्माण कार्य

इटाढ़ी रेलवे फ्लाइओवर का शिथिल हुआ कार्य बन जाता फ्लाइओवर, तो जाम से मिल जाती मुक्ति बक्सर : इटाढ़ी रेलवे फ्लाइओवर का कार्य शिथिल पड़ा हुआ है. एक ही साथ बनाये गये प्रस्ताव में एक जगह काम शुरू हो गया है. लेकिन, इटाढ़ी रेलवे फ्लाइओवर अब भी अधर में ही लटका हुआ है. इस रोड […]

इटाढ़ी रेलवे फ्लाइओवर का शिथिल हुआ कार्य

बन जाता फ्लाइओवर, तो जाम से मिल जाती मुक्ति
बक्सर : इटाढ़ी रेलवे फ्लाइओवर का कार्य शिथिल पड़ा हुआ है. एक ही साथ बनाये गये प्रस्ताव में एक जगह काम शुरू हो गया है. लेकिन, इटाढ़ी रेलवे फ्लाइओवर अब भी अधर में ही लटका हुआ है. इस रोड पर भारी ट्रैफिक की समस्या है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार तो जाम की स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि वाहनों को निकालने में प्रशासन के पसीने छूट जाते हैं. जाम के कारण ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहता है. गुमटी बंद होने के इंतजार में कई ट्रेनें घंटों खड़ी रहती हैं, जिससे रेलवे प्रशासन के साथ यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
फ्लाइओवर के निर्माण पर जाम से मिल जाती मुक्ति : इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बन जाता, तो शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिल जाती. यह मार्ग दिनारा, रोहतास, बक्सर सहित कई जगहों को जोड़ता है, जिससे वाहनों का सबसे ज्यादा बोझ यहीं पर रहता है.
मुआवजे को लेकर चल रही है प्रक्रिया : ओवरब्रिज के निर्माण को रेलवे ने प्राथमिकता के साथ लिया है. पूर्व मध्य रेलवे के एडिशनल चीफ इंजीनियर ने बताया कि पुल निर्माण को लेकर कुछ बाधाएं आ रही हैं, जिसके चलते कार्य प्रक्रियाधीन है. पुल निर्माण में कुछ मकान भी बाधा बने हुए हैं, जिनके मुआवजे को लेकर प्रक्रिया चल रही है. जैसे ही सारी प्रक्रियाएं पूरी हो जाती हैं, निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा.
डीपीआर तैयार : ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार कर लिया गया है. जैसे ही विभाग से हरी झंडी मिलती है, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
कहते हैं शहरवासी
इटाढ़ी रोड निवासी जसवंत सिंह ने कहा कि ओवरब्रिज नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जाम के कारण कई जरूरी कार्य भी छूट जाते हैं. वहीं, मुन्ना कुमार ने बताया कि चौसा से ज्यादा इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज जरूरी है. लेकिन, अब तक इसकी तैयारी नहीं हो पायी है. जाम के कारण यहां के लोग काफी परेशान रहते हैं. वहीं, अरविंद यादव ने बताया कि ओवरब्रिज नहीं होने से काफी परेशानी होती है. जाम के कारण कभी-कभी घंटों लोगों को खड़ा रहना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें