17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयीपुर में भूदान की जमीन के लिए गोलीबारी

आठ घायल, तीन की हालत नाजुक विजयीपुर : भूदान से मिली जमीन पर कब्जा जमाने के लिए पुरैना में घंटों गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में आठ लोग घायल हो गये. गोली चलने से अफरातफरी मच गयी. लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. उधर, घायलों को इलाज के लिए विजयीपुर अस्पताल लाया गया, जहां तीन की […]

आठ घायल, तीन की हालत नाजुक

विजयीपुर : भूदान से मिली जमीन पर कब्जा जमाने के लिए पुरैना में घंटों गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में आठ लोग घायल हो गये. गोली चलने से अफरातफरी मच गयी. लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. उधर, घायलों को इलाज के लिए विजयीपुर अस्पताल लाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को पांच पिस्तौल, एक बंदूक और सैकड़ों गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. गोलीबारी की इस घटना से पूरा इलाका दहल उठा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विजयीपुर थाने के पुरैना गांव में भूदान यज्ञ कमेटी से चार डिसमिल जमीन पर गुड्डु राजा को पहले से परचा मिला था. बाद में हृदयानंद तिवारी ने भी परचा कटवा
लिया.
विजयीपुर में भूदान…
जमीन पर गुड्डू राजा की तरफ से ईंट शनिवार की देर शाम गिरायी गयी थी. रविवार की सुबह 7.30 बजे हृदयानंद तिवारी की तरफ से पूरी तैयारी जमीन पर कब्जा काे लेकर की गयी थी. जब गुड्डु राजा पगरा बाजार से वापस लौटे, तो उनकी पिटाई की जाने लगी. बचाने जब इनके परिजन गये, तो उन्हें भी पीटा जाने लगा. इस दौरान गोलीबारी शुरू हो गयी. इस घटना में अरुण मिश्रा, गुड्डु राजा, रामायण मिश्रा, प्रफूल मिश्रा, सोनू मिश्रा, श्रीराम मिश्रा समेत आठ लोग घायल हो गये.
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोलीबारी के आरोपी हृदयानंद तिवारी, सुनील कुमार तिवारी, मनोज तिवारी, हेमंत तिवारी, राकेश तिवारी को दो पिस्तौल, एक बंदूक, 21 कारतूस, दो खोखाें के साथ गिरफ्तार किया. देवेंद्र मिश्रा को 13 गोली, 33 खोखा, आठ एमएम के एसएलआर की गोली, तीन पिस्तौल, राइफल की नौ गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस मौके पर कैंप कर स्थिति पर नजर रखी हुई है. इस बीच हथुआ के एसडीपीओ इम्तियाज अहमद ने बताया कि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें