किराना व्यवसायी हत्याकांड. आइपीएल मैच में प्रभात व मिंटू में लगा था पांच सौ रुपये का सट्टा
Advertisement
बक्सर में एक जान की कीमत 500 रुपये !
किराना व्यवसायी हत्याकांड. आइपीएल मैच में प्रभात व मिंटू में लगा था पांच सौ रुपये का सट्टा हारने पर पैसे नहीं देने के कारण दो दोस्तों में पड़ गयी थी दुश्मनी की दरार बक्सर : बक्सर में एक जान की कीमत महज पांच सौ रुपये है. चौंकिए मत ! यह सोलह आना सच है. शुक्रवार […]
हारने पर पैसे नहीं देने के कारण दो दोस्तों में पड़ गयी थी दुश्मनी की दरार
बक्सर : बक्सर में एक जान की कीमत महज पांच सौ रुपये है. चौंकिए मत ! यह सोलह आना सच है. शुक्रवार की रात किराना व्यवसायी प्रभात कुमार की हत्या महज पांच रुपये के लिए ही कर दी गयी़ आइपीएल मैच के दौरान प्रभात और मिंटू ऊफ मंटू में 500 रुपये का सट्टा लगा था, जिसमें प्रभात ने जिस टीम को स्पोर्ट किया था, वह टीम हार गयी थी. इसी को लेकर मिंटू पांच सौ रुपये प्रभात से मांग रहा था. शुक्रवार की देर रात दोनों में पैसे को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ,
जिसके बाद मामला काफी हिंसक हो उठा. स्थानीय लोग किसी तरह से विवाद को खत्म करा दिये. लेकिन, शुक्रवार की देर रात जब प्रभात घर लौट रहा था, तो मिंटू अपने समर्थकों के साथ घात लगा कर एक साथ प्रभात पर चाकू और रॉड से हमला बोल दिया. चाकू और रॉड से अंधाधुंध वार किये जाने से प्रभात की मौके पर ही मौत हो गयी.
हत्या के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, उतरे सड़क पर : व्यवसायी प्रभात कुमार केसरी की हत्या की खबर मिलते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सड़क पर उतर आये. शव के साथ प्रदर्शन करते हुए आगजनी की और यातायात को बाधित कर दिया. आक्रोशित लोग घटना में शामिल सभी नामजदों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. स्थानीय व्यवसायियों ने भी घटना के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखी. पांच घंटे तक आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर रखा था.
घर की सारी जिम्मेवारी थी प्रभात के कंधों पर : प्रभात ही घर में सबसे बड़ा था. पिता कपड़े की दुकान में काम करते हैं. जबकि छोटा भाई पढ़ाई करता है. घर की सारी जिम्मेदारी प्रभात के कंधे पर थी. इस घटना के बाद प्रभात के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पिता और भाई का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
फरार चल रहे नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर टीम हुई गठित : हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि फरार चल रहे तीन की गिरफ्तारी को लेकर नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. इसके साथ ही फरार चल रहे लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
हत्या ने पुलिस की चौकसी पर भी उठाया सवाल : प्रभात की हत्या थाने से महज कुछ ही दूरी पर कर दी गयी. इससे पुलिस चौकसी पर भी सवाल उठने लगे हैं. थाने से कुछ ही दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. हत्यारे रॉड से और चाकू से वार करते रहे और व्यवसायी प्रभात जान बचाने के लिए सड़क पर चिल्लाता रहा. फिर भी पुलिस वहां नहीं पहुंची, अगर पुलिस समय से वहां पहुंच जाती, तो शायद प्रभात की जान बच सकती थी. पुलिस के पास कुछ है, तो सिर्फ तीन लोगों की गिरफ्तारी.
मैच में प्रभात की टीम हार गयी थी
क्या कहते हैं डीएसपी
महज पांच सौ रुपये के लिए प्रभात की हत्या की गयी है़ गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है़ इस घटना में शामिल और लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द हो जायेगी.
शैशव यादव, डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement