आज बंद रहेगा डुमरांव
मुरगा व्यवसायी सुरेंद्र गुप्ता की हत्या के 55 दिन बाद भी पुलिस के पास सिर्फ थोथी दलील है. कातिलों के गिरेवान तक अभी तक उसके हाथ नहीं पहुंच पाये हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और इसी को लेकर आज डुमरांव बंद है.
मुरगा व्यवसायी सुरेंद्र के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए व्यवसायियों ने निकाला मशाल जुलूस
डुमरांव : 19 अप्रैल को थाना से महज सौ गज की दूरी पर स्थित एसएम कॉलेज के पास दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने पॉल्ट्री फार्म में घुस कर मुरगा व्यवसायी सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता को गोली मार कर हत्या कर दी थी और दहशत फैलाने को लिए अपराधियों ने हवा में गोलियां छोड़ते हुए बाइक से फरार हो गये थे. इस हत्या के बाद शहर के व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया़ वहीं, मृतक की पत्नी माला गुप्ता ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या 103/2016 दर्ज करायी है, लेकिन अभी तक पुलिस सुरेंद्र के हत्यारों को नहीं पकड़ पायी है़
बंद में शामिल हुआ राज परिवार
व्यवसायी हत्याकांड के बाद पुलिस द्वारा पीड़ितों को अब तक न्याय नहीं दिलाने व अनुसंधान में लापरवाही बरतने के बाद व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त हुआ. तीन जून को शहर के चौक पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मृतक के परिजनों सहित व्यवसायियों ने धरना देकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग उठायी थी.
शनिवार को व्यवसायियों ने न्याय की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकाला़ इस आंदोलन में पीड़ितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए महाराजा युवराज चंद्रविजय सिंह व कुमार शिवांग विजय सिंह भी सड़क पर उतर आये़ राज परिवार के आंदोलन से जुड़ने पर व्यवसायियों में बल मिल गया है और आज डुमरांव बंद को लेकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किये.