ब्रह्मपुर : प्रखंड की जिन पंचायतों के परिणाम मिल चुके हैं, उनके जीते हुए प्रत्याशी विजय के जश्न में समर्थकों के साथ डूबे हैं. मतगणना के पहले दिन रविवार को प्रखंड की तीन पंचायतों के परिणाम देर शाम आ गये़ जैसे ही जीत का समाचार मिला प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी़
Advertisement
जीत के जश्न में डूबे विजयी प्रत्याशी
ब्रह्मपुर : प्रखंड की जिन पंचायतों के परिणाम मिल चुके हैं, उनके जीते हुए प्रत्याशी विजय के जश्न में समर्थकों के साथ डूबे हैं. मतगणना के पहले दिन रविवार को प्रखंड की तीन पंचायतों के परिणाम देर शाम आ गये़ जैसे ही जीत का समाचार मिला प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ […]
ब्रह्मपुर में मिठाई और अबीर की दुकानों में भीड़ लग गयी़ सभी समर्थक एक दूसरे को रंग अबीर लगा कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराये और जिंदाबाद के नारे लगाये. निमेज पंचायत से मुखिया पद के लिए राजेंद्र प्रसाद उर्फ मिंटू डान ने जीत हासिल की है. सरपंच पद के लिए संजय ओझा चुने गये हैं. वहीं, बीडीसी शांति देवी चुनी गयी हैं. दूसरे स्थान पर तारा देवी रहीं. बैरिया पंचायत में मुखिया पद के लिए पूनम देवी, ने निवर्तमान मुखिया हरकेष यादव को 1400 मतों के भारी अंतर से पराजित किया़ सरपंच पद के लिए अमित सिंह एवं बीडीसी पद के लिए आशा देवी चुनी गयीं.
गायघाट पंचायत में मुखिया पद के लिए धर्मावती देवी सरपंच पद के लिए बबन पांडेय एवं बीडीसी जय श्री देवी चुनी गयीं. हरनाथपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए सुरेंद्र कुंवर उर्फ मंत्री कुंवर सरपंच पद के लिए लक्ष्मनिया देवी एवं बीडीसी पद के लिए मंजु देवी चुनी गयीं़ वहीं, दूसरी ओर हारे हुए प्रत्याशी वार्डवार मतों की जोड़-तोड़ कर एक-एक वोट को पहचानने में लगे हैं कि कौन वोट हमें दिया और कौन नहीं़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement