राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनियां मुख्य पथ पर पिकअप वैन की चपेट में आने से लालमुनि राम उम्र, 58 वर्ष पिता स्व. रामस्वरूप राम बुरी तरह से जख्मी हो गये़ ग्रामीणों ने बताया कि यह अपने खेत से गेहूं का बोझा लाने के क्रम में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन चपेट में आ गये, जिससे वे बुरी तरह घायल हो और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बीडीओ अरविंद सिंह और थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह पीडि़त परिवार को 20 हजार रुपये का चेक दिया़ वहीं, पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया़
सड़क दुर्घटना में जख्मी वृद्ध की मौत
राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनियां मुख्य पथ पर पिकअप वैन की चपेट में आने से लालमुनि राम उम्र, 58 वर्ष पिता स्व. रामस्वरूप राम बुरी तरह से जख्मी हो गये़ ग्रामीणों ने बताया कि यह अपने खेत से गेहूं का बोझा लाने के क्रम में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप […]
वहीं, दूसरी तरफ चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर बनारपुर गांव के सामुदायिक भवन के सामने ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार अलीमुहम्मद व साबर अंसारी उर्फ कल्लू बुरी तरह से जख्मी हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल बक्सर चल रहा है. वही तीन वर्षीया बच्ची बाइक की चपेट में आने से जख्मी हो गयी़ ये बच्ची चौसा के किरण देवी की पोती बतायी जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement