12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम फसल बीमा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम छह को

जिले के प्रखंडों से आये 600 किसान होंगे शामिल सांसद अश्विनी चौबे करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन बक्सर : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र में छह अप्रैल को आयोजित किया जायेगा, जिसमें सभी प्रखंडों से करीब 600 से अधिक किसान शामिल होंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद अश्विनी कुमार चौबे करेंगे.वहीं, […]

जिले के प्रखंडों से आये 600 किसान होंगे शामिल

सांसद अश्विनी चौबे करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

बक्सर : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र में छह अप्रैल को आयोजित किया जायेगा, जिसमें सभी प्रखंडों से करीब 600 से अधिक किसान शामिल होंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद अश्विनी कुमार चौबे करेंगे.वहीं, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी विशिष्ट अतिथि होंगे.

यह जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरसी वर्मा एवं कृषि वैज्ञानिक राम केवल ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम में कृषि प्रदर्शनी, उन्नत तकनीकी प्रदर्शन,कृषि वैज्ञानिक वार्तालाप तथा फसल बीमा योजना से संबंधित जानकारी किसानों को दी जायेगी. कार्यक्रम में जिला प्रशासन, कृषि विभाग, आत्मा, उद्यान विभाग, सहकारिता विभाग, जिला अग्रणी बैंक पीएनबी, किसान रत्न, किसान भूषण, किसानश्री आदि की भागीदारी होगी.जागरूकता कार्यक्रम सुबह नौ बजे ही शुरू हो जायेगा और शाम पांच बजे तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें