19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौगाईं में शनिवार को हुए 133 नामांकन

सभी अपने को बता रहे बेहतर सिंबल मिलने के बाद सक्रिय हुए उम्मीदवार धनसोई : पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों ने सिंबल के साथ मैदान में कूद कर अपने को एक-दूसरे से बेहतर बता रहे हैं. इस बार धनसोई क्षेत्र के चर्चित पंचायत समहुता है, जिसमें धनसोई के पूर्व मुखिया, एक वर्तमान मुखिया […]

सभी अपने को बता रहे बेहतर

सिंबल मिलने के बाद सक्रिय हुए उम्मीदवार
धनसोई : पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों ने सिंबल के साथ मैदान में कूद कर अपने को एक-दूसरे से बेहतर बता रहे हैं. इस बार धनसोई क्षेत्र के चर्चित पंचायत समहुता है, जिसमें धनसोई के पूर्व मुखिया, एक वर्तमान मुखिया के साथ दो वर्तमान पंचायत सदस्य भी मुखिया के दौड़ में शामिल हैं. साथ ही समहुता के पूर्व मुखिया इस बार पंचायत समिति सदस्य के लिए वोट मांगते फिर रहे है़ं वहीं, दूसरी ओर जातीय समीकरण को देख कर चौहान, कुशवाहा, यादव, ब्याहुत व मुसलिम आदि जातियों में एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए दो-दो उम्मीदवार मैदान में डटे हैं.
वहीं, बगल में धनसोई पंचायत में आरक्षण की वजह से भूतपूर्व व वर्तमान मैदान से बाहर हैं, जिससे नये लोग मुखिया बनने की जुगत में हैं. इस बार धनसोई के मैदान में हॉकर, मिठाइवाले, मोबाइलवाले से लेकर गल्ला व्यवसायी भी है़ं देखना हैं कि इस बार ऊंट किस करवट बैठता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें