डुमरांव : शनिवार को जिला पर्षद सीटों के लिए ब्रह्मपुर, केसठ, चौगाई व नावानगर प्रखंडों से चार प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया़ अनुमंडल मुख्यालय में नामांकन के दौरान अधिकांश प्रत्याशियों ने बगैर तामझाम के अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पहुंचे और अपना परचा दाखिल किया़ इन प्रत्याशियों ने अपने प्रस्तावकों के साथ अनुमंडल मुख्यालय पहुंच अपने-अपने क्षेत्रों से नामांकन का परचा दाखिल किया,
जिसमें केसठ से विद्या भारती, शशि भूषण पासवान, कल्पना देवी, अमर सिंह, प्रियव्रत सिंह, ब्रह्मपुर से सीता देवी, लक्ष्मीनिया देवी, आरती कुमारी, रेशमा देवी, सोना देवी, गीता देवी चौगाई से इंद्रेव पांडेय, नावानगर से तेज प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार अनुमंडल परिसर में विधि व्यवस्था को लेकर परिसर के चारों ओर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी, लेकिन जिप के उम्मीदवारों की तादाद कम रहने से पुलिस के जवान गुरुवार को भी आराम फरमाते नजर आये.