शराब से लेकर तंबाकू तक के सभी प्रकार के नशा से संबंधित होगा इलाज
Advertisement
ओपीडी में नशामुक्ति केंद्र की हुई शुरुआत
शराब से लेकर तंबाकू तक के सभी प्रकार के नशा से संबंधित होगा इलाज बक्सर : राज्य सरकार द्वारा देसी शराबबंदी की घोषणा के बाद उसके कुप्रभाव से प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के निदान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में पुरजोर तैयारी की जा रही है. सोमवार को बक्सर सदर अस्पताल में […]
बक्सर : राज्य सरकार द्वारा देसी शराबबंदी की घोषणा के बाद उसके कुप्रभाव से प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के निदान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में पुरजोर तैयारी की जा रही है. सोमवार को बक्सर सदर अस्पताल में नशा से प्रभावित लोगों की उत्पन्न समस्या को दूर करने के लिए नशामुक्ति ओपीडी का उद्घाटन किया गया.ओपीडी केंद्र का उद्घाटन सिविल सर्जन द्वारा राज्य सरकार के निर्देश पर शुरू किया गया.
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ ब्रज कुमार सिंह के साथ डॉ बी नाथ, डॉ अनिल सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केएन गुप्ता, डॉ डीएन पांडेय मौजूद थे. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ ब्रज कुमार सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल में सरकार के निर्देश पर नशामुक्ति ओपीडी का संचालन शुरू हो गया है. इस केंद्र पर प्रभावितों की न केवल काउंसेलिंग की जायेगी, बल्कि आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया जायेगा. शराब से लेकर तंबाकू तक के सभी प्रकार के नशा से संबंधित इलाज होगा. सदर अस्पताल में नशामुक्ति केंद्र फिलहाल विकलांग जांच प्रमाणिकरण कार्यालय में खोला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement