डुमरांव़ : बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालयों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यकर्ताओं व शिक्षकों की देखरेख में बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गयी. बच्चों में कुपोषण, जनित इमिनिया से बचाव व खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर को लेकर प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1-6 साल और विद्यालयों में 6-19 वर्ष के बच्चों को दवा खिलाई गयी.
चौक रोड कन्या मध्य विद्यालय कमलेश सिंह, महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय मो़ शरीफ अंसारी, महाबीर चबूतरा मध्य विद्यालय, अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय, महाजनी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका लालमुनि देवी की देखरेख सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के बीच दवा की खुराक दी गयी.
इस बाबत बीइओ विजय कुमार ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित तथा सीखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद, भविष्य में कार्यक्षमता और औसत आय में बढ़ोतरी और समुदाय में अन्य सदस्यों को भी कृमि नियंत्रण की दवाई का लाभ मिलती है, क्योंकि वातावरण में कृमि की संख्या कम हो जाती है़