23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीप की छत से गिर कर युवक घायल

जीप की छत से गिर कर युवक घायल चौसा. गंगा नदी स्नान कर गांव जा रहा एक श्रद्धालु जीप की छत से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव के निवासी सूबेदार […]

जीप की छत से गिर कर युवक घायल चौसा. गंगा नदी स्नान कर गांव जा रहा एक श्रद्धालु जीप की छत से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव के निवासी सूबेदार राम का 30 वर्षीय पुत्र सनोज राम मकर संक्रांति के दिन शुक्रवार को चौसा गंगा नदी में स्नान कर जीप की छत पर सवार हो अपने गांव वापस जा रहा था. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा दुर्गा मंदिर से धनसोई जाने वाले मार्ग पर काली मंदिर के पास अचानक जीप से गिर कर वह घायल हो गया. लोगों ने घायल को इलाज के लिए चौसा पीएचसी लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.मुरार में फुटबॉल मैच का आयोजनशोषित सवर्ण संघर्ष समिति द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजनफोटो संख्या-05 मैच का उद्घाटन करते युवराज चंद्रविजय सिंह व अन्य चौगाईं. स्व. ब्रहमेश्वर सिंह मुखिया की स्मृति में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री स्व़ सरदार हरिहर सिंह के पैतृक गांव चौगाईं एवं स्व़ विंदेश्वरी दूबे के पैतृक गांव महुआंवा के बीच स्व़ सच्चिदानंद सिन्हा के पैतृक गांव मुरार में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया़ मैच का उद्घाटन डुमरांव राज परिवार के युवराज चंद्रविजय सिंह ने किया़ श्री युवराज ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लिया और कहा कि सवर्णों के हितों की रक्षा के लिये खेल द्वारा मेल मोहब्बत के साथ अमन चैन लाना है़ शोषित सवर्ण संघर्ष समिति के संचालक रविंद्र सिंह ने कहा की यह मैच सवर्ण बहुल इलाकों के 64 टीमों के बीच 63 गांवों के मैदान में कराया जायेगा़ फाइनल मैच आरा के रमना मैदान में कराया जाएगा़ शुरू में दोनों टीमों का खेल आकर्षक रहा़ इस अवसर पर शोषित सवर्ण संघर्ष के सह संयोजक जितेंद्र सिंह उर्फ टीपू सिंह, किसान संगठन के अध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह, मनोज सिंह, जगदीश मास्टर, अशोक सिंह, चारगां सिंह, चैतन्य सिंह, रोहित प्रताप शाही आदि मौजूद रहे. 3. यात्री कल्याण समिति का संगठन विस्तार पर जोरटुड़ीगंज यात्री कल्याण समिति का हुआ पुनर्गठनमहिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बनी पुष्पाडुमरांव़ टुड़ीगंज बाजार स्थित सभागार में यात्री कल्याण समिति की बैठक सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई़ जिसमें सांगठनिक विस्तार एवं आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ़ फरक्का एवं विभूति का ठहराव, 561 अप का विस्तार, ओवरब्रिज का निर्माण एवं यात्री शेड, पेयजल, रौशनी सहित प्लेटफॉर्म की समस्याओं के बारे में चर्चा की गयी. बैठक में समिति का पुनर्गठन किया गया़ जिसमें कामेंद्र सिंह को उतरी क्षेत्र का अध्यक्ष तथा राम अवतार यादव को दक्षिणी क्षेत्र का अध्यक्ष और महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पुष्पा देवी को बनाया गया़ वरीय कार्यकारिणी ठाकुर मनोज सिंह, इमरान खान को प्रवक्ता, राजीव रंजन डुमरांव स्टेशन का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष भारत भूषण सिंह, राकेश सिंह, महेंद्र सिंह, बाला यादव तथा कार्यकारिणी सदस्य में राजदेव प्रसाद, छठु प्रसाद, सिद्घनाथ दूबे, डॉ सुबाष, डॉ योगेंद्र, कमलेश सिंह, राजेश सिंह, कर्मवीर भारती, नंदजी सिंह, अभिषेक महतो एवं कार्यालय प्रभारी संतोष कुमार पिंटू को बनाया गया़ लोगों ने बैठक के बाद एक दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें