पंजाब मेल, श्रमजीवी, गरीब रथ समेत नौ ट्रेनें रहीं रद्द
Advertisement
एक साथ नौ ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को हुई परेशानी
पंजाब मेल, श्रमजीवी, गरीब रथ समेत नौ ट्रेनें रहीं रद्द मुंबई जानेवाले यात्रियों को हुई सबसे ज्यादा परेशानी बक्सर : गुरुवार को एक साथ नौ एक्सप्रेस व सुपरफास्टर ट्रेनों के परिचालन ठप रहने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. एक साथ नौ ट्रेनों के परिचालन ठप रहने से यात्रियों में चर्चा का विषय बना […]
मुंबई जानेवाले यात्रियों को हुई सबसे ज्यादा परेशानी
बक्सर : गुरुवार को एक साथ नौ एक्सप्रेस व सुपरफास्टर ट्रेनों के परिचालन ठप रहने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. एक साथ नौ ट्रेनों के परिचालन ठप रहने से यात्रियों में चर्चा का विषय बना हुआ था. सबसे ज्यादा परेशानी मुंबई की ओर जाने वाले यात्रियों को हुई. क्योंकि मुंबई जाने के लिए गुरुवार को दो ट्रेन थी
जिसमें एक ट्रेन 12142 अप लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन ठप रहा. जिससे मुंबई जाने वाले यात्रियों को 5640 गुवाहाटी-दादर एक्सप्रेस ट्रेन के सहारे अपने गंतव्य तक पहुंचे.इस दौरान उक्त ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ बोगियों में देखने को मिली. कई यात्री ट्रेन के रद्द रहने से वापस घर चले गये. वहीं, दिल्ली, अमृतसर से आने वाली 6 ट्रेनें भी रद्द रही. जिससे बिहार आने वाले यात्रियों को भी भारी फजीहत झेलनी पड़ी.
मिली जानकारी के मुताबिक 13414 डाउन फरक्का एक्सप्रेस, 13006 पंजाब मेल, 12506 नार्थईस्ट, 15484 महानंदा एक्सप्रेस, 2350 पूर्वा एक्सप्रेस, 22406 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 22405 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रही. इन ट्रेनों में अप और डाउन की ओर जाने वाली 22406 व 22405 गरीब रथ ट्रेन दोनों ही रद्द रही. जिससे दिल्ली से आने और जाने वाले यात्रियों को खासा परेशानी हुई.
नहीं आयेगी पंजाब मेल : हावड़ा से अमृतसर की ओर जाने वाली 13005 पंजाब मेल का परिचालन शुक्रवार को ठप रहेगा. उक्त ट्रेन शुक्रवार को बक्सर नहीं आयेगी. रोज चलने वाली इस ट्रेन का बक्सर में ठहराव सुबह 5:27 बजे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement