पेज वन के लिए प्रस्तावितचोरों को हिरासत में लेकर मूर्तियों की बरामदगी में जुटी पुलिस 2013 में हुई चोरी में संलिप्त ग्रामीण को भी पुलिस ने दबोचाकई गांवों में निशानदेही पर हो चुकी हैं छापेमारी बक्सर. इटाढ़ी प्रखंड के शुक्रवलिया में मंदिर से चोरी हुईं अष्टधातु की तीन मूर्तियां राम-लक्ष्मण और सीता के मामले में पुलिस को अब तक सुराग हाथ नहीं लगा है, मगर उस थाना क्षेत्र के नामी और चिह्नित आधा दर्जन से अधिक चोरों को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उनकी निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है. तीन साल पहले नवंबर 2013 में इन्हीं तीनों मूर्तियों की चोरी में गांव के ही लाल साहब साह का नाम सामने आया था और फिर मूर्तियां बरामद हुई थीं. इस बार भी शक के आधार पर पुलिस लाल साहब साह को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. हालांकि, अब तक मूर्ति बरामदगी के लिए करीब दर्जन भर गांव में खोजबीन की जा चुकी है, मगर कहीं से मूर्तियों का सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस की चाक-चौबंद चौकसी के कारण ग्रामीणों का मानना है कि किसी भी सूरत में चोरी गयीं मूर्तियां इर्द-गिर्द के गांवों में ही छिपा कर रखी गयीं हैं. उसे बाहर अब तक नहीं ले जाया जा सका है. इस संबंध में डीएसपी शैशव यादव लगातार इटाढ़ी थाना क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं और बरामदगी को लेकर लगातार प्रयासरत हैं. डीएसपी का मानना है कि चोरी गयीं मूर्तियों की बरामदगी में पुलिस कोई जल्द ही सफलता हाथ लगेगी.
BREAKING NEWS
पेज वन के लिए प्रस्तावित
पेज वन के लिए प्रस्तावितचोरों को हिरासत में लेकर मूर्तियों की बरामदगी में जुटी पुलिस 2013 में हुई चोरी में संलिप्त ग्रामीण को भी पुलिस ने दबोचाकई गांवों में निशानदेही पर हो चुकी हैं छापेमारी बक्सर. इटाढ़ी प्रखंड के शुक्रवलिया में मंदिर से चोरी हुईं अष्टधातु की तीन मूर्तियां राम-लक्ष्मण और सीता के मामले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement