12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरक के युवक की मौत मोतिहारी में

अरक के युवक की मौत मोतिहारी मेंचक्की. अरक गांव के मिथिलेश अवस्थी नामक युवक की मौत मोतिहारी में ट्रक का टायर बदलने के दौरान सड़क हादसे में हो गयी. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरक निवासी स्व कुंज बिहारी अवस्थी का पुत्र मिथिलेश अवस्थी ट्रक पर सहायक का कार्य कर अपने परिवार का भरण […]

अरक के युवक की मौत मोतिहारी मेंचक्की. अरक गांव के मिथिलेश अवस्थी नामक युवक की मौत मोतिहारी में ट्रक का टायर बदलने के दौरान सड़क हादसे में हो गयी. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरक निवासी स्व कुंज बिहारी अवस्थी का पुत्र मिथिलेश अवस्थी ट्रक पर सहायक का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था़ मंगलवार को कम्पनी का माल लेकर मोतिहारी गया था़ जहां ट्रक का टायर पंक्चर होने के बाद उसे बदलने के क्रम में पीछे से दूसरे ट्रक ने आकर धक्का मार दिया व युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई़ युवक की मौत की खबर सुन कर परिवार सकते में आ गया़पैसा लेकर घर न बनानेवालों पर विभाग सख्तचक्की. इंदिरा आवास योजना का पैसा लेकर घर न बनाने वालों पर अब गाज गिरनी तय है़ इस बाबत विभाग भी अब सख्त हो गया है़ इंदिरा आवास सहायक अव्वय कुमार ने बताया कि सोमवार को वित्तीय वर्ष 2013-14 में पैसा लेकर भी घर न बनाने वाले वैसे छह: लोगाें पर विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया है अगर इन्होंने जल्द ही मकान का निर्माण नहीं कराया तो इनके विरुद्घ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ बीडीओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण बगेनगोला. प्राथमिक विद्यालय बलुआ, सरोग्रेट होकर चलता है, शीर्षक से बीते 25, दिसंबर को दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर छापी थी. उस खबर पर बीडीओ, भगवान झा, ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मंगलवार को भवन हीन प्राथमिक विद्यालय बलुआ का निरीक्षण किया. तथा प्रधानाध्यापक से विद्यालय की स्थापना से अब तक की जानकारी हासिल की. पांच कमरों मंे बारह सौ बच्चो की पढ़ाई की बात सुन कर बीडीओ भौचक रह गये. मध्य विद्यालय बगही मंे ही दो शिफ्टों मंे इस विद्यालय को बारह बजे से साढ़े चार बजे तक चलाया जाता है. यह नामित स्थान से काफी दूर होने के कारण बच्चों को विद्यालय आने जाने में काफी मुश्किल होता है. यहां बतातें चले की प्रखंड बैरिया पंचायत के बलुआ गाव को जदयू सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने दो वर्ष पूर्व सांसद ग्राम योजना के अंतर्गत गोद लिया है. इन दो वषार्े के दरम्यान जिले के आलाधिकारियों की इस भवन विहीन विद्यालय की क्या जानकारी नहीं मिली? जिसमें 140, नौनिहाल बच्चे बगैर छत के तालिम हासिल कर रहे हैं. बीडीओ झा ने पूर्व के गांव के विद्यालय के लिये जमीन दान दाता के परिजन अनुलेश सिंह को बुला कर जमीन उपलब्ध कराने की गुजारिश की तथा जमीन दानकर्ता के नाम पर विद्यालय का नाम करण करने की बात कही. जमीन दानकर्ता ने कहा कि उस समय परिवार के लोग विद्यालय के लिये जमीन दान करने लिये सहमत थे. पुन: इस बात को आगे बढ़ाया जायेगा. बीडीओ भगवान झाने कहा कि मध्य विद्यालय बगही और प्राथमिक विद्यालय बलुआ के समस्याआंे को देखते हुए जिलाधिकारी को अवगत करायंेगे. साथ ही प्राथमिक विद्यालय बलुआ की जमीन, अगर कोई जमीन दान मे नही देता है तो सरकार रैयतदारो से जमीन खरीद कर उस पर विधालय भवन बनवाया जायेगा।भागने के फिराक में था सद्दाम, पुलिस ने दबोचाडुमरांव़ गरीब लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर चकला घरों में बेचने वाला मुख्य सरगना रोहतास के बभनी पहाड़ी निवासी सद्दाम हुसैन को नवानगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को दोपहर डुमरांव रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है़ नवानगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में चार युवकों की पूर्व में छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी हुई थी़ उस गिरोह के मुख्य सरगना सद्दाम भी पुलिस के गिरफ्त में आ गया है़ गिरोह के इस सरगना के गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम सुराग मिलने की संभावना बढ़ गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें