बक्सर : ठंड व कुहासा के कारण ट्रेनें लगातार बाधित हो रही हैं. अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे विलंब से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को रेल सफर काफी कष्टदायक हो गया है. शनिवार को दिल्ली से चल कर भागलपुर की ओर जानेवाली 22406 गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 18 घंटे विलंब से चली.
उक्त ट्रेन का बक्सर में ठहराव सुबह तीन बज कर 40 मिनट पर है. यह ट्रेन शनिवार को लगभग रात्रि 10 बजे बक्सर आयी.वहीं,भागलपुर से दिल्ली की ओर जानेवाली 22405 गरीब रथ शुक्रवार को अपने निर्धारित समय रात्रि नो बज कर 17 मिनट के बदले 16 घंटे लेट होने के कारण अगले दिन के दोपहर एक बज कर 17 मिनट पर आयी.
इसके अलावा पटना की ओर जानेवाली 13132 आनंद विहार एक्सप्रेस नौ घंटे विलंब से चली.12402 मगध एक्सप्रेस सात घंटे,13008 तूफान एक्सप्रेस नौ घंटे,1106 झांसी कोलकता एक्सप्रेस छह घंटे,14056 ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस चार घंटे,13484 फरक्का एक्सप्रेस चार घंटे,12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चली.