19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार विलंब से चल रही आनंद विहार एक्सप्रेस

चौसा : डाउन आनंद विहार कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन अब भी विलंब से जारी है. चौसा स्टेशन पर सोमवार को 14 बजे आनेवाली 3132 डाउन 15 घंटे विलंब से चलती हुई मंगलवार को पांच बजे सुबह पहुंची. वो भी लूप लाइन में. जहां करीब एक घंटा ट्रेन को खड़ा कर आधा दर्जन ट्रेनों को पास […]

चौसा : डाउन आनंद विहार कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन अब भी विलंब से जारी है. चौसा स्टेशन पर सोमवार को 14 बजे आनेवाली 3132 डाउन 15 घंटे विलंब से चलती हुई मंगलवार को पांच बजे सुबह पहुंची. वो भी लूप लाइन में. जहां करीब एक घंटा ट्रेन को खड़ा कर आधा दर्जन ट्रेनों को पास कराया गया, जिसके चलते उक्त ट्रेन की यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

बताया जाता है कि जब से 3132 डाउन लालिकला से आनंद विहार कोलकता एक्सप्रेस बनी है, तब से उक्त रेल मंडल की सबसे बोरिंग एक्सप्रेस ट्रेन बन कर रह गयी है. मंगलवार की सुबह में उक्त ट्रेन को चौसा डाउन लूप में घंटों खड़ा कर 2392 डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस, 22406 गरीबरथ, 2149 पूणे पटना, 3258 जनसाधारण व 2488 डाउन जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेनों पास कराया गया.

उक्त ट्रेन पर सवार आलमगीर, सुब्रतो मुखर्जी,राहुल साह, अनिमेश अमनौर आदि यात्रियों ने बताया कि जिस रफ्तार से यह ट्रेन चल रही है, उसके हिसाब से कल तक कोलकाता हमलोग पहुंच पायेंगे. ट्रेन के काफी बिलंब से चलने और स्टेशनों पर घंटों खड़ा रखने के चलते यात्रियों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें