12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहाबाद महोत्सव आज, तैयारी पूरी

संवाददाता, बक्सर किला मैदान में 16 नवंबर को होने वाले शाहाबाद महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. महोत्सव को लेकर समिति के सदस्य काफी उत्साहित हैं. किला मैदान में मंच को पूरी तरह सजाया गया है. इसे लेकर शुक्रवार को शाहाबाद महोत्सव तैयारी समिति की बैठक समिति के संयोजक नंद कुमार तिवारी की […]

संवाददाता, बक्सर

किला मैदान में 16 नवंबर को होने वाले शाहाबाद महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. महोत्सव को लेकर समिति के सदस्य काफी उत्साहित हैं. किला मैदान में मंच को पूरी तरह सजाया गया है. इसे लेकर शुक्रवार को शाहाबाद महोत्सव तैयारी समिति की बैठक समिति के संयोजक नंद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 16 नवंबर को निर्धारित समय पांच बजे से महोत्सव की विधिवत शुरुआत होगी. कार्यक्रम का उद्घाटन मॉरीशस भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन के अध्यक्ष डॉ सरिता करेंगी. कार्यक्रम में आम्रपाली ग्रुप के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिल शर्मा, विश्व भोजपुरी सम्मेलन के महासचिव अरुणोश निरन, डॉ लोकनाथ सहदेव व मस्कट ओमान के डॉ मो. इरशाद सहित कई देश-विदेश के विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कलाकारों ने भरत शर्मा व्यास, भोजपुरी स्टार व गायक मनोज तिवारी मृदुल, गायक विष्णु ओझा, साक्षी राज, प्ले बैक सिंगर इंदु सोनाली, सिने स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, अरविंद अकेला कल्लू, बलवंत सिंह, पूनम सिंह सहित काफी संख्या में कलाकार कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान आग्नेयास्त्र व मद्यपान का समारोह में निषेध रखा गया है. बैठक में हिमांशु चतुर्वेदी, गुड्डू तिवारी, राधेश्याम सिंह, कुमुद रंजन और प्रमोद मिश्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें