बक्सर : रेलवे ब्रिज की मरम्मत कार्य को लेकर रेलवे ने 29 नवंबर को सकलडीहा-कुछमन के बीच मेगा ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रेलवे ब्रिज संख्या 444 की मरम्मत के लिए मेगा ब्लॉक रहेगा, जिससे कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
अवैध वेंडर को स्टेशन से किया गया गिरफ्तार
रेलवे ने पिछले कई महीनों से अवैध वेंडरों द्वारा बेचे जा रहे खाने-पीने की चीजों की बिक्री पर रोक लगा रखी है. इसे लेकर रेलवे पुलिस काफी संजीदा है. शनिवार को 13483 फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह 7.35 मिनट पर एक अवैध वेंडर को बिक्री करते आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर आरा न्यायालय में भेज दिया. अवैध वेंडर पर रेलवे कानून की धारा 144 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.