डुमरांव : प्रखंड के कोरानसराय में प्रज्ञा युवा छठपूजा समिति द्वारा कोरानसराय चौगाई पथ पर समिति के सदस्यों द्वारा उत्तरवारा पोखरे पर भगवान भास्कर की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी थी़ इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा छठव्रतियों के लिये रोशनी व विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की गयी थी.
समिति के अध्यक्ष सुमित गुप्ता ने बताया कि हर साल इस तालाब पर छठ पर्व को लेकर भगवान भास्कर की प्रतिमा रखी जाती है. जिसे देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं. वहीं, पोखरे को चारों ओर से सजाया गया था.
गोला घाट पर लगा था चिकित्सा शिविर : बक्सर. शहर के गोला घाट पर गंगा सेवा समिति के तत्वावधान में चिकित्सा शिविर व्रतियों और उनके परिवार के लोगों के लिए लगाया था,
जिसका उद्घाटन डीएसपी शैशव यादव ने किया. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के डॉ मनोज पांडेय उपस्थित थे. समिति के संरक्षक अरविंद पांडेय ने बताया कि चिकित्सा शिविर के साथ-साथ व्रतियों के लिए नि:शुल्क चाय, दातून की भी व्यवस्था की गयी थी. मौके पर नगर थाना प्रभारी राघव दयाल, समाजसेवी टप्पू राय, पिंटू गुप्ता, धीरज वर्मा, नन्हें चौबे, कमलदीप आदि उपस्थित थे.