बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के यमुना चौक पर पटाखा फोड़ने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गयी, जिसमें एक पक्ष की गाड़ी का शीशा लोगों ने तोड़ दिया. इस संबंध में पुलिस ने एक मामला भी दर्ज किया है.
बताया जाता है कि छठ पर्व को लेकर सड़क से भीड़ जा रही थी और कुछ युवक पटाखा फोड़ रहे थे. इसे रोकने के लिए कुछ लोगों ने युवकों को मना किया, जिससे विवाद बढ़ गया और झड़प हो गयी. पुिलस आरोपितों की गिरफ्तारी कर लिये छापेमारी कर रही है.