17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया व रोजगार सेवक पर प्राथमिकी का आदेश

बक्सर. सिमरी प्रखंड की गंगौली पंचायत में मनरेगा योजना के तहत चल रहे ईंट सोलिंग और पीसीसी के निर्माण में गड़बड़ी का मामला जांच में खुल कर सामने आया है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने पंचायत के मुखिया रामनाथ ठाकुर व पंचायत रोजगार सेवक विनय कुमार राय के खिलाफ प्राथमिकी […]

बक्सर. सिमरी प्रखंड की गंगौली पंचायत में मनरेगा योजना के तहत चल रहे ईंट सोलिंग और पीसीसी के निर्माण में गड़बड़ी का मामला जांच में खुल कर सामने आया है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने पंचायत के मुखिया रामनाथ ठाकुर व पंचायत रोजगार सेवक विनय कुमार राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता अरुण प्रकाश ने बताया कि सिमरी प्रखंड की गंगौली पंचायत में मनरेगा योजना से ईंट सोलिंग व पीसीसी निर्माण का योजना चल रहा है. वरीय उपसमाहर्ता जफर इमाम ने ईंट सोलिंग व पीसीसी की जांच की, तो अनियमितता सामने आया. ईंट सोलिंग में प्राक्कलन के अनुरूप बेहतर ईंट का उपयोग नहीं किया जा रहा था. वहीं घटिया ईंट के इस्तेमाल का मामला भी सामने आया. वहीं जांच में पीसीसी से कराये जा रहे काम में मनरेगा के प्रावधानों के अनुरूप कार्य नहीं कराये जाने का मामला भी सामने आया. वरीय उपसमाहर्ता ने घटिया कार्य कराये जाने से संबंधित जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को सौंपा. इस आधार पर जिलाधिकारी ने मुखिया वरोजगार सेवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें