बक्सर कोर्ट : नालसा के आदेशानुसार पूरे भारत में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आपराधिक मामले, बैंक संबंधी वाद, मनरेगा, वन विभाग, बिजली, टेलीफोन, भूमि अर्जन, श्रम विभाग, मोटर वाहन दुर्घटना आदि संबंधित वादों का निबटारा सुलह के आधार पर किया जायेगा.
इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश धनंजय सिंह एवं न्यायाधीश कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी बैंक अधिकारियों के साथ व्यवहार न्यायालय में बैठक की गयी तथा लोक अदालत को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर बैंक कोडिनेटर एसके दास, बैंक ऑफ इंडिया के शिवकुमार सिंह, केनरा बैंक के डीके सिंह, इलाहाबाद बैंक के जितेंद्र झा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अशोक कुमार सिंह, यूको बैंक के आरआर कुमार के अलावा अन्य कई लोग उपस्थित थे.