आरा : गुरुवार से बीए पार्ट वन की परीक्षा शुरू हो गयी. कुछ लेट-लतिफी के कारण, तो कुछ छात्र कॉलेज प्रशासन की गलतियों की वजह से फॉर्म भरने से वंचित रह गये,
तो कुछ को फॉर्म भरने के बाद भी एडमिट कार्ड बुधवार की सुबह तक जब नहीं मिला, तो गुस्साये छात्रों ने पहले तो कॉलेज में प्रदर्शन किया फिर टाउन थाना गेट पर जाकर थाने का घेराव तक कर डाला. कुंवर सिंह कॉलेज के छात्रों ने ऐसा ही किया. पहले तो एडमिट कार्ड के लिए कॉलेज खुलते ही दौड़ भाग करना शुरू किया और कॉलेज में ही प्रदर्शन किया, जब एडमिट कार्ड नहीं मिला, तो किसी छुटभैया नेता ने उन्हें यह कह कर टाउन थाना ले गये कि थाने का घेराव करो तो, रास्ता निकलेगा. बस क्या था करीब 100 की संख्या में छात्र बुधवार की शाम चार बजे टाउन थाना गेट पर पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया था.
संयोग की बात देखिए उस समय थाने में ही थानेदार मौजूद थे. बाहर निकले, तो पहले तो समझा की कोई घटना घटी, लेकिन जब छात्रों से पूछताछ तो पता चला कि कुंवर सिंह कॉलेज प्रशासन के गलती के कारण इन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिला है. थानेदार ने पास खड़े एक पत्रकार से कह डाला कि गलतियां किसी और की भुगते हम है.. बाद में थानेदार ने बल प्रयोग कर छात्रों को हटाया, तब जाकर वे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे और यहां भी हंगामा किया.
हालांकि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इन छात्रों को रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म के रसीद पर परीक्षा में शामिल होने की बातें कही, जिसके बाद ये छात्र शांत हुए, लेकिन बात यह है कि क्या कॉलेज प्रशासन द्वारा इन छात्रों का फॉर्म विश्वविद्यालय में जमा क्यों नहीं किया गया. सूत्रों की माने तो सीट से भी अधिक नामांकन लेने के कारण कॉलेज प्रशासन फॉर्म विश्वविद्यालय में नहीं जमा किया, जिस कारण इनका प्रवेश पत्र नहीं मिला. बहरहाल अक्सर देखा जाता है कि गलतियां कोई और करता है भुगतता कोई और है तथा गाज किसी और पर गिरती है.