Advertisement
बक्सर प्रखंड की बरूना पैक्स में होगा चुनाव
बक्सर/केसठ : बक्सर प्रखंड की 12 पैक्स के 35 पैक्स सदस्यों के विरुद्ध दाखिल हुए 22 नामांकन पत्रों में सभी वैध पाये गये हैं. कोई भी छंटनी नहीं हुई है. अधिकतर पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया होगी सिर्फ बरूना पैक्स में दो पदों के लिए जो अनुसूचित जाति-जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षित है, […]
बक्सर/केसठ : बक्सर प्रखंड की 12 पैक्स के 35 पैक्स सदस्यों के विरुद्ध दाखिल हुए 22 नामांकन पत्रों में सभी वैध पाये गये हैं. कोई भी छंटनी नहीं हुई है. अधिकतर पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया होगी सिर्फ बरूना पैक्स में दो पदों के लिए जो अनुसूचित जाति-जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षित है, के लिए चार नामांकन दाखिल हुए हैं. बरूना पैक्स के लिए ही चुनाव होगा.
बक्सर बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त अब भी कई पैक्सों में पद खाली रह जायेंगे, क्योंकि वहां कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ. नामांकन दाखिल नहीं होनेवाले पैक्सों में सोनवर्षा के एक, खुटहा के दो और दल सागर के चार पैक्स सदस्यों के पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुए.
जबकि इसके लिए काफी प्रयास किये गये. केसठ प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के रामपुर पैक्स के कार्यकारिणी के रिक्त पड़े दो सदस्यों के लिए नामांकन दाखिल किया गया था.
इसमें अनुसूचित जाति महिला के लिए आसमां खातून और अत्यंत पिछड़ा जाति महिला के लिए माया देवी ने आवेदन दिया था, उसको स्क्रूटनी में सही पाया गया और निर्विरोध चयन किया गया. बीडीओ स्मृति ने बताया कि सही पाये गये उम्मीदवार पैक्स सदस्य के लिए चयनित हो गये हैं, जिनका प्रमाण पत्र 19 अगस्त को दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement