बक्सर : नगर के बाइपास रोड स्थित आदर्श शिशु मध्य विद्यालय में शनिवार की रात चोरों ने मध्याह्न् भोजन सामाग्री की चोरी कर ली. चोरी की घटना की जानकारी विद्यालय के शिक्षकों को रविवार की सुबह मिली. उसके बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निशी तिवारी ने घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी. इसकी सूचना पाते ही पुलिस विद्यालय पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया.
चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने सबसे पहले मेनगेट का ताला तोड़ा, फिर विद्यालय परिसर में घुस कर मध्याह्न् भोजन कक्ष का ताला तोड़ने का प्रयास किया. जब ताला नहीं टूटा, तो कक्ष के दरवाजे की कुंडी को ही तोड़ दिया और आसानी से मध्याह्न् भोजन सामग्री की चोरी कर चंपत हो गये.
प्रधानाध्यापिका ने बताया कि चोरों ने 13 क्विंटल 19 किलो चावल, मिक्स दाल एक क्विंटल, मसूर दाल एक क्विंटल, कोयला दो क्विंटल, आलू दो क्विंटल एवं मटर दाल एक क्विंटल की चोरी की है. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि मिक्स दाल, मसूर, कोयला, आलू एवं मटर दाल विद्यालय में शनिवार को ही आया था.