Advertisement
कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामे के आरोप में प्रदीप दुबे निलंबित
बक्सर : बक्सर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी और सांसद अश्विनी कुमार चौबे की उपस्थिति में एमपी हाइस्कूल में कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा मचाने के आरोप में भाजपा नेता प्रदीप दुबे को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. इसके पूर्व शुक्रवार की शाम उन्हें कारण बताओ नोटिस […]
बक्सर : बक्सर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी और सांसद अश्विनी कुमार चौबे की उपस्थिति में एमपी हाइस्कूल में कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा मचाने के आरोप में भाजपा नेता प्रदीप दुबे को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.
इसके पूर्व शुक्रवार की शाम उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. भाजपा जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह ने निलंबन का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी. हंगामा में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
इधर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने भाजपा नेता प्रदीप दुबे को निलंबित करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है और कहा है कि स्थिति पर विचार करने के बाद उन्हें निष्कासित भी किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement