17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी रंजिश व भूमि विवाद में मारपीट, छह लोग घायल

बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव में आपसी रंजिश और भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट में छह लोग घायल हो गये, जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह गांव […]

बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव में आपसी रंजिश और भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट में छह लोग घायल हो गये, जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं.

घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह गांव के 20 वर्षीय युवक विपिन बिहारी दवा दुकान से दवा लेकर आ रहे थे, तभी जितेंद्र तिवारी समेत सात से आठ लोगों ने विपिन के साथ मारपीट करने लगे. बीच-बचाव में भाई धीरेंद्र और चाचा बरमेश्वर भी पहुंचे. इस बीच दोनों पक्षों में जम कर मारपीट शुरू हो गयी.

मारपीट की घटना में एक पक्ष के गुप्तनाथ सिंह, धीरेंद्र कुमार, बरमेश्वर ओर विपिन समेत अन्य दो लोगों को चोटे आयीं. स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने इस मारपीट की घटना को शांत कराया. घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

गंभीर रूप से घायल ब्रम्हेश्वर एवं गुप्तनाथ सिंह को चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. इस संबंध में औद्योगिक थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामला आपसी रंजिश और भूमि विवाद से संबंधित है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें