Advertisement
पारिवारिक कलह में पिता को भून डाला
रिश्ता हुआ कलंकित : बाप के शरीर में दाग दीं दो गोलियां, मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज पारिवारिक कलह व बहन के प्रेम विवाह करने से नाराज 20 वर्षीय बेटे ने अपने बाप को गोली मार कर मौत की नींद सुला दी. वहीं, मां के बयान पर ब्रह्मपुर थाने में हत्यारोपित युवक पर प्राथमिकी […]
रिश्ता हुआ कलंकित : बाप के शरीर में दाग दीं दो गोलियां, मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
पारिवारिक कलह व बहन के प्रेम विवाह करने से नाराज 20 वर्षीय बेटे ने अपने बाप को गोली मार कर मौत की नींद सुला दी. वहीं, मां के बयान पर ब्रह्मपुर थाने में हत्यारोपित युवक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हत्या करने के बाद से युवक फरार है.
बक्सर/ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रहथुआ गांव में बुधवार की सुबह एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर की. घटना के बाद बेटा फरार हो गया है. पेशे से किसान व कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे कामता सिंह(58) की हत्या के बाद घर में चीख-पुकार मच गयी. बेटे ने बाप को दो गोली मार कर मौत के घाट उतारा है. पूरा गांव बेटे के इस करतूत की निंदा कर रहा है.
गांव में मातमी सन्नाटा पसर हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार हत्या पुलिस की लापरवाही के कारण हत्या हुई है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के कामता सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा देवी के साथ तीसरे बेटे रमन सिंह के साथ पारिवारिक विवाद था. पुलिस के अनुसार तीन वर्ष पूर्व बहन के द्वारा प्रेम विवाह किये जाने पर रमन सिंह आक्रोशित रहता था और बुधवार की सुबह बाप की हत्या कर दी.
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. हत्या के अन्य वजहों पर भी पुलिस जांच कर रही है. मृतक की पत्नी पुष्पा देवी के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है.
बक्सर : जिस मां के आंचल तले बेटा पला-बढ़ा आखिरकार उसी बेटे ने अपनी मां का सुहाग उजाड़ दिया. मां ने कभी भी सपने में नहीं सोची होगी कि बेटा दूध का कर्ज ऐसे अदा करेगा. जब पूरा गांव ठीक से जगा भी नहीं था, तभी सुबह के करीब छह बज कर दस मिनट पर 20 वर्षीय रमन सिंह ने अपने पिता कामता सिंह को गोलियों से भून डाला और फरार हो गया.
पति के मौत के बाद पुष्पा देवी दहाड़ मारकर रोने लगी और अपने कोख से जनमे ऐसे पुत्र को उसके जन्म पर कोसने लगी. पुष्पा पूरी तरह बदहवास की स्थिति में हैं. कामता सिंह के चार पुत्र और दो बेटियां हैं. इनमें रमन तीसरे स्थान पर है. रमन का बड़ा भाई मुन्ना सिंह विदेश में प्राइवेट नौकरी करता है. दूसरा बेटा सुमन सिंह बीएसएफ की नौकरी करता है.
तीसरा बेटा रमन सिंह है, जो घर पर ही रहता था. जबकि चौथा बेटा राहुल सिंह गुजरात के बड़ौदा शहर में प्राइवेट नौकरी करता है. रमन से बड़े दोनों भाइयों की शादी हो चुकी है और दोनों का परिवार उनके साथ ही रहता है. घर में दो बहने हैं. इनमें से एक बहन ने प्रेम विवाह की है. ग्रामीणों के अनुसार रमन सिंह इस शादी का विरोध करता था. रमन अपने माता-पिता से बहन के साथ कोई रिश्ता नहीं रखने की चेतावनी दे रखी थी. पुलिस हत्या की वजह भी इसी विवाद को बता रही है. बहरहाल, बहन से रिश्ता नहीं रखनेवाला रमन अपने पिता की हत्या करेगा. इसका अंदाजा उसकी मां को नहीं थी.
थानाप्रभारी ने दी सफाई : थानाप्रभारी गोरख राम ने कहा कि कामता सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा देवी मंगलवार की संध्या आये थे, लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं दिये. ऐसा कोई नहीं समझ पाया कि छोटी सी घटना में बेटा बाप की हत्या कर देगा.
क्या कहते हैं डीआइजी : डीआइजी मो. रहमान ने कहा कि घटना के पीछे पुलिस की लापरवाही की जांच होगी. मां-बाप की शिकायत पर पुलिस को गांव जाना चाहिए था. लापरवाह पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement