Advertisement
छापेमारी करने गयी पुलिस पर पथराव
औद्योगिक थाने के पांच पुलिसकर्मी घायल, घायलों में दो दारोगा और तीन सिपाही शामिल हत्या के आरोपित फरार बाल कैदी को गिरफ्तार करने गयी थी पुलिस अहिरौली गांव में हुआ पथराव पथराव करनेवालों में महिला और बच्चे भी शामिल बक्सर : स्थानीय रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को फरार बाल कैदी की गिरफ्तारी के लिए अहिरौली […]
औद्योगिक थाने के पांच पुलिसकर्मी घायल, घायलों में दो दारोगा और तीन सिपाही शामिल
हत्या के आरोपित फरार बाल कैदी को गिरफ्तार करने गयी थी पुलिस
अहिरौली गांव में हुआ पथराव
पथराव करनेवालों में महिला और बच्चे भी शामिल
बक्सर : स्थानीय रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को फरार बाल कैदी की गिरफ्तारी के लिए अहिरौली गयी औद्योगिक थाने की पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे पुलिस को वापस लौटना पड़ा. वहीं, इस घटना में कुल पांच पुलिस कर्मियों के घायल होने की खबर है. इनमें दो दारोगा और तीन सिपाही शामिल हैं. हालांकि इस मामले में अब तक पुलिस ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अहिरौली गांव के श्रीभगवान यादव का पुत्र बाल कैदी कृष्णा यादव को बक्सर कोर्ट में पेशी के लिए आरा बाल गृह से लाया गया था. पेशी के बाद तीन सुरक्षा कर्मी सिपाहियों को चमका देकर स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से कृष्णा फरार हो गया.
जिसके बाद पुलिस कृष्णा यादव की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गयी. कृष्ण यादव पिछले वर्ष अहिरौली के पोपर्टी डीलर अजरुन चौबे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार था. कृष्णा की फरारी के बाद औद्योगिक थाने की पुलिस शुक्रवार की रात्रि अहिरौली स्थित उसके आवास पर गयी, लेकिन लोगों ने पुलिस का विरोध करते हुए पथराव कर दिया, जिससे पुलिस को स्पॉट से भागना पड़ा. घायलों में दारोगा रवींद्र कुमार, अशोक सिंह समेत तीन पुलिस कर्मी शामिल हैं.
घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया. इस संबंध में औद्योगिक थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि हल्का विरोध करते हुए कुछ पथराव हुआ. इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे. वहीं, डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है. मामले की जांच हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement