12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी ठप रहा बसों का परिचालन

बक्सर : कंडक्टर की हत्या के खिलाफ सोमवार को तीसरे दिन भी सड़कों पर यात्री बसों का परिचालन ठप रहा. बसों का परिचालन ठप होने के कारण दूरदराज से आने वाले लोग छोटे वाहनों पर जैसे–तैसे लद कर यात्रा कर रहे हैं. वाहनों का परिचालन नहीं होने से प्रमुख सड़कें विरानगी में डूबी हुई है. […]

बक्सर : कंडक्टर की हत्या के खिलाफ सोमवार को तीसरे दिन भी सड़कों पर यात्री बसों का परिचालन ठप रहा. बसों का परिचालन ठप होने के कारण दूरदराज से आने वाले लोग छोटे वाहनों पर जैसेतैसे लद कर यात्रा कर रहे हैं. वाहनों का परिचालन नहीं होने से प्रमुख सड़कें विरानगी में डूबी हुई है. वहीं, नगर के जय प्रकाश में सन्नाटा पसर गया है. बस पड़ाव की सभी दुकानें बंद हैं.

उल्लेखनीय है कि पिछले 25 जुलाई को बक्सर से मोहनियां जाने के क्रम में कैमूर के पन्नापुर गांव के समीप शरारती युवकों ने कंडक्टर धीरेंद्र राय की पीटपीट कर हत्या कर दी थी. इस हत्या के खिलाफ कैमूर और बक्सर के दस मालिकों और कर्मियों की एकता सामने आयी है. बस मालिक और कर्मियों ने चार सूत्री मांगों को लेकर शनिवार से बसों का परिचालन ठप कर दिया.

बसों का परिचालन बंद होने से बक्सर कैमूर, बक्सरसासाराम, आराबक्सर और बक्सरधनसोई मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप है. इन मार्गो पर चलने वाले छोटे वाहनों पर लोग बिना जान की परवाह किये यात्रा कर रहे हैं. बस मालिकों ने बताया कि मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप दिया गया था, लेकिन प्रशासन ने इस मामले में अब तक कोई ठोस पहल नहीं की है.

एसोसिएशन के अनिल कुमार राय ने बताया कि यदि प्रशासन तीन दिनों के भीतर इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है, तो बस ऑनर एसोसिएशन के सदस्य परमिट और ऑनर बुक परिवहन विभाग में सरेंडर कर देंगे. इधर, बसों का परिचालन बंद होने से सुदूर गांवों से जिला मुख्यालय आने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें