10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी के विवाद में झड़प, एक दर्जन जख्मी

ब्रह्मपुर (बक्सर) : छेड़खानी के विवाद ने बुधवार की शाम हिंसक झड़प का रूप ले लिया. इस विवाद में दो गांवों के लोग आमने– सामने हो गये. शाम ढलते ही दोनों ओर से हवाई फायरिंग शुरू हो गयी. फायरिंग से भय का वातावरण बना रहा. झड़पमें दोनों गांवों के दर्जन भर लड़के घायल हो गये […]

ब्रह्मपुर (बक्सर) : छेड़खानी के विवाद ने बुधवार की शाम हिंसक झड़प का रूप ले लिया. इस विवाद में दो गांवों के लोग आमनेसामने हो गये. शाम ढलते ही दोनों ओर से हवाई फायरिंग शुरू हो गयी. फायरिंग से भय का वातावरण बना रहा.

झड़पमें दोनों गांवों के दर्जन भर लड़के घायल हो गये हैं, जिनका निजी अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रसाद साह एवं डीएसपी नुरूल हक मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. जानकारी के मुताबिक निमेज हाइ स्कूल में आसपास के कई गांवों के लड़के एवं लड़कियां पढ़ने के लिए आते हैं.

चार दिन पूर्व योगिया की लड़कियों के साथ गरहथा कला के लड़के छेड़खानी शुरू कर दी, जिसका योगिया के लड़कों ने विरोध किया. इस पर आज दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें योगिया के पिंकू गोड़, सुमंत यादव, अशोक मिश्र, प्रदीप कुमार सहित अन्य घायल हो गये तो वहीं गरहथा कला के भी छात्र घायल हो गये.

झगड़ा की सूचना पाते ही एवं चुन्नू गोड़ के साथ मारपीट करना शुरू कर दी, जिससे गरहथा के लोग भी शस्त्र के साथ विरोध करना शुरू कर दिया. इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी अभी हासिल की जा रही है. कई लोग घायल हैं. झगड़े के पीछे क्या कारण है अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. दोनों गांवों के बीच तनाव बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें