बक्सर/डुमरांव : जिले के डुमरांव प्रखंड में नगर थाना क्षेत्र स्थित राज हाइस्कूल के मैदान पर श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में नियोजन सह मार्ग दर्शन मेले का आयोजन सोमवार 12 जनवरी को किया जायेगा.
इस नियोजन मेले के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. नियोजन मेले का उद्घाटन डुमरांव प्रखंड के विधायक डॉ दाऊद अली करेंगे. नियोजन मेला सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा. इस मेले में राज्य की करीब दो दर्जन कंपनियां आयेंगी और जिले के पांच हजार युवकों को रोजगार के लिए चुनेंगी.
जिला नियोजनालय के निर्देशन पर आयोजित होनेवाले नियोजन मेले में पीपल ट्री वेंचर प्राइवेट लिमिटेड-500, शिव शक्ति वायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड-50, टाटा एआइए-70, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस-171, भारत इंडिस्ट्रियल गोड़ सर्विसेज-350, एसआइएस-250, बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस -तीन, एमआइएसए सिक्युरिटी, सूरत, गुजरात-300, राज राय सिक्युरिटी प्राइवेट लिमिटेड-175, न्यू नेशनल सिक्युरिटी सर्विसेज-221, जी फॉर एस-1000, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस-40, वर्धमान स्पीनिंग एंड जेन मिल्स-200, एक्साइड लाइफ-150, यूरो स्पीनिंग-150, राजस्थान स्पीनिंग एंड विभिंग विल्स-200, एलैकरिटी वर्ल्ड-500 बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मेले में शामिल होंगी. इसके अतिरिक्त एलआइसी, एलएण्डटी, सीएसटीआइ और आरिसी स्पीनिंग मिल्स, हिमाचल प्रदेश के भी कई कंपनियों के आने की सूचना है.
मगर मेले के आयोजकों को इसका विस्तृत ब्योरा नहीं मिल पाया है. जिला नियोजनालय ने इस नियोजन मेले को लेकर काफी तैयारी की है और क्षेत्र के लोगों में भी नियोजन मेले को लेकर काफी उत्साह है.