13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह से खराब है कोच इंडिकेटर, यात्री हैं परेशान

बक्सर : स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर लगे कोच इंडिकेटर पिछले छह माह से खराब पड़े हैं, जिससे यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लंबे समय से यात्रियों की मांग के बाद विभाग ने प्लेटफॉर्मो पर कोच इंडिकेटर की सुविधा मुहैया कराया, लेकिन कुछ […]

बक्सर : स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर लगे कोच इंडिकेटर पिछले छह माह से खराब पड़े हैं, जिससे यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लंबे समय से यात्रियों की मांग के बाद विभाग ने प्लेटफॉर्मो पर कोच इंडिकेटर की सुविधा मुहैया कराया, लेकिन कुछ ही महीनों बाद देखरेख के अभाव में कोच इंडिकेटर खराब हो गये. इस संबंध में स्टेशन मास्टर ने कई बार कोच इंडिकेटर को दुरुस्त कराने की बात कही, लेकिन अब तक कोच इंडिकेटर का मरम्मत नहीं हुआ. यात्राियों ने बताया कि कोच इंडिकेटर एक महत्वपूर्ण सुविधा है.
इससे यात्री आसानी से अपने कोच तक पहुंच पाते हैं. कोच इंडिकेटर के खराब हो जाने के बाद यात्री रोजाना ट्रेनों की बोगियों के पीछे दौड़ लगा रहे हैं. कोच इंडिकेटर के माध्यम से कौन सी बोगी का किस स्थान पर ठहराव है, यह आसानी से पता चल जाता है. ट्रेनों के कुछ ही मिनटों के ठहराव के कारण यात्री कोच में प्रवेश करने के लिए काफी घबराये रहते हैं. ऐसे में चलती ट्रेन से यात्री घटना के शिकार हो सकते हैं. स्टेशन मास्टर एमके पांडेय ने बताया कि टीसीइ से संपर्क कर शीघ्र ही कोच इंडिकेटर का मरम्मत करा सुविधा बहाल करायी जायेगी.
प्लेटफॉर्म के पश्चिमी छोर पर नहीं है यात्री शेड
स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर यात्री शेड नहीं है, जिससे यात्रियों को ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे घंटों ट्रेनों के इंतजार में बैठना पड़ रहा है. यात्रियों ने बताया कि इन दिनों ट्रेनों के विलंब परिचालन से यात्रियों को कई-कई घंटे प्लेटफॉर्म पर ही बिताना पड़ रहा है. ऐसे में रात के समय शीतलहरी में ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर बैठना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी जनरल बोगी के यात्रियों को ङोलनी पड़ रही है. चूंकि जनरल बोगी ट्रेन के सबसे पिछले भाग में जुटता है. इसलिए यात्रियों को खुले आसमान के नीचे बैठना पड़ता है.
महिला टिकट काउंटर नहीं होने से महिलाएं परेशान
महिला टिकट काउंटर की लंबे समय से मांग चल रही है, लेकिन विभाग ने अब तक काउंटर की व्यवस्था नहीं की है, जिससे महिलाओं को टिकट काउंटर के साइड से टिकट लेना पड़ रहा है. अक्सर महिला यात्राी व पुरुष यात्राी में तू-तू-मैं-मैं होते रहती है.
दरअसल पूर्व डीआरएम एलएम झा ने महिलाओं को किसी भी टिकट काउंटर के साइड से टिकट लेने की सुविधा दी थी, लेकिन कतार में खड़े पुरुष यात्री साइड से टिकट लेने पर महिला यात्रियों को रोकते हैं, जिस पर दोनों के बीच अक्सर तू-तू-मैं-मैं होने लगती है. महिला यात्रियों का कहना है कि सभी टिकट काउंटर नहीं खुलते हैं. बावजूद इसके विभाग अब तक किसी भी एक काउंटर को खोल महिलाओं के लिए टिकट की व्यवस्था नहीं की है, जिससे हमलोगों को परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें