13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक मनाने के लिए उत्साहित हैं युवा, ग्रीटिंग्स कार्डो से सजीं दुकानें

बक्सर/डुमरांव : बक्सर में ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पौराणिक जगह होने के कारण गंगा तट एवं नगर भवन का बाल उद्यान एक पिकनिक स्पॉट के रूप में नये साल में हो जाता है. जहां साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद में चर्चा होने लगी है. साल के पहले दिन मंदिरों में माथा टेक कर पूरे साल मंगलमय […]

बक्सर/डुमरांव : बक्सर में ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पौराणिक जगह होने के कारण गंगा तट एवं नगर भवन का बाल उद्यान एक पिकनिक स्पॉट के रूप में नये साल में हो जाता है. जहां साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद में चर्चा होने लगी है. साल के पहले दिन मंदिरों में माथा टेक कर पूरे साल मंगलमय जीवन की कामना भी लोग करते हैं और पिकनिक स्पॉटो पर जाकर युवा न सिर्फ खाते पीते हैं, बल्कि नाच-गान और मौज-मस्ती भी करते हैं.
बक्सर सेंट्रल जेल के किनारे सुमेश्वर युवाओं के लिए पसंदीदा पिकनिक स्पॉट होता है. क्योंकि, गंगा के बीच यहां टापू जैसा हर वर्ष बन जाता है. प्राकृतिक दृश्य यहां का काफी लुभावना होता है और गंगा के उभरे विशाल टापू के बीच कल-कल करती ठोरा नदी का पानी भी बहता दिखता है. यहां सफेद चांदी नुमा रेतीला टापू लोगों के बीच मनमोहक स्थल के रूप में स्थान बना चुका है. मगर परेशानियों से बचने के लिए लोग दूसरे-दूसरे स्थानों का चयन पिकनिक स्पॉट के रूप में करते हैं. कहते हैं कई उत्साही युवा नावों में पिकनिक मनाते हैं. नावों पर सब सामान लेकर चूल्हा व खाने के सामान लेकर जाते हैं और बीच गंगा में लगा कर खाना बना कर खाते हैं.
नाव पर ही पुआ-पकवान बनता है और मांस-मदिरा पान भी करते हैं. नाव पर कई युवा डीजे भी लगाने लगे हैं और देर रात तक आनंद मनाते हैं. प्रशासन की ओर से रोशनी की व्यवस्था नये साल पर की जाती है ताकि कोई घटना न घटे. डुमरांव से संवाददाता के अनुसार नये साल का आगाज होते ही शहर की विभिन्न मंडियों में रंग-बिरंगे ग्रीटिंग्स कार्ड की दुकानें सज गयी है़. ग्रीटिंग्स की लोकप्रियता को पैमाना माना जाये, तो आज के युवाओं की यह पहली पसंद बन गयी है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर युवा वर्ग प्लान बनाने में जुट गये हैं. न्यू ईयर का जश्न कौन से पिकनिक स्पॉटों पर मनाया जाये, इसकी अंतिम तैयारी चल रही है. ग्रीटिंग्स कार्ड की मांग बढ़ने से दुकानदार भी उत्साहित हैं. दुकानदार विनोद केसरी, मोहन, बबलू आदि ने बताया कि इस साल ग्रीटिंग्स कार्ड की खपत में बढ़ोतरी हुई है.
रंग-बिरंगे व खूबसूरत डिजाइनों व हर साइजों में कार्ड उपलब्ध है. इस बार युवाओं में बढ़ी ललक से ग्रीटिंग्स के बाजार में रौनक ज्यादा है. दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार मांग बढ़ी है. ग्रीटिंग की खरीदारी कर रहे युवा अभिषेक, सोनू, विवेक ने कहा कि न्यू ईयर के सेलिब्रेशन में ग्रीटिंग कार्ड का गिफ्ट एक यादगार स्वरूप होता है. छात्र रेणू व प्रिया की मानें तो ग्रीटिंग्स तो महंगे हैं, लेकिन इसकी अलग पहचान है.
ग्रीटिंग भेजे जाने से लोगों के बीच अपनापन महसूस होता है. वैसे ज्यादातर युवा एसएमएस से न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हैं. इसके लिए विभिन्न मोबाइल कंपनियों ने एसएमएस के आकर्षक पैक शुरू कर दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें