12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक बिना कैसे पढ़ेंगे इंटर के छात्र

* सुमेश्वर स्थान स्थित इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय का हालबक्सर : नगर के सुमेश्वर स्थान स्थित इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में इंटर की कक्षाओं में एक भी शिक्षक नहीं है, लेकिन इंटर की मान्यता प्राप्त इस विद्यालय में इंटर के लिए नामांकन पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी होगा. ऐसे में सवाल यह है कि छात्र-छात्रएं […]

* सुमेश्वर स्थान स्थित इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय का हाल
बक्सर : नगर के सुमेश्वर स्थान स्थित इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में इंटर की कक्षाओं में एक भी शिक्षक नहीं है, लेकिन इंटर की मान्यता प्राप्त इस विद्यालय में इंटर के लिए नामांकन पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी होगा. ऐसे में सवाल यह है कि छात्र-छात्रएं कैसे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे.

* प्राइवेट ट्यूशन बना सहारा
वर्ष 2012 से विद्यालय को इंटर की कक्षाएं संचालित करने का आदेश मिला है. विद्यालय में कला व विज्ञान के लिए क्रमश: 60-60 सीटें हैं. हर वर्ष इन संकायों में नामांकन होता है, लेकिन दोनों संकायों में से किसी में भी शिक्षक नहीं है. ऐसे में शिक्षकों के अभाव के कारण उच्च विद्यालय के ही शिक्षक कभी-कभार कक्षाएं लेते रहते हैं.

विद्यार्थियों का कहना है कि शिक्षकों के नहीं रहने के कारण विद्यालय केवल नामांकन एवं परीक्षा देने का ही काम करता है. इस स्थिति में प्राइवेट ट्यूशन पढ़ कर परीक्षा की तैयारी करनी पड़ती है.

* 16 पद हैं स्वीकृत
विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रो. कमलाकर तिवारी ने बताया कि इंटर के विज्ञान एवं कला संकाय में विषयों के अनुसार शिक्षकों के कुल 16 पद स्वीकृत हैं, लेकिन एक भी शिक्षक नहीं रहने के कारण पठन-पाठन में काफी परेशानी होती है. विभाग को इन समस्याओं से अवगत कराया गया है.

* विद्यालय में कला व विज्ञान के लिए क्रमश: 60-60 सीटें हैं
* दोनों संकायों में से किसी में भी शिक्षक नहीं है
* हर वर्ष इन संकायों में होता है नामांकन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें