बक्सर : अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और अपने बैग में पैसे रखे हैं तो सतर्क हो जाइए, क्योंकि ट्रेनों में कई ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो हाथ में रखे बैग से भी पैसे उड़ा ले रहे हैं. ऐसे गिरोह बक्सर से इलाहाबाद रूट पर सक्रिय हो गये हैं. एक माह के भीतर एक दर्जन वारदात हो चुकी है. ऐसी ही एक घटना बागमती एक्सप्रेस में घटी है. घटना सोमवार की सुबह की बतायी जाती है.
Advertisement
बागमती एक्सप्रेस से महिला का पर्स चोरी, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर : अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और अपने बैग में पैसे रखे हैं तो सतर्क हो जाइए, क्योंकि ट्रेनों में कई ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो हाथ में रखे बैग से भी पैसे उड़ा ले रहे हैं. ऐसे गिरोह बक्सर से इलाहाबाद रूट पर सक्रिय हो गये हैं. एक माह के […]
बताया जाता है कि यूपी के बलिया जिले बसंतपुर गांव के रहने वाले चंद्रवंशमणि सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मैसूर से बक्सर आने के लिए 28 सितंबर बागमती एक्सप्रेस के एसी बोगी के ए-3, ए-25, ए-26, ए-27, ए-29 सीट पर बैठकर सफर कर रहे थे. जैसे ही ट्रेन 30 सितंबर की सुबह मिर्जापुर स्टेशन पहुंची तभी चंद्रवंशमणि सिंह ने देखा कि उनकी पत्नी का पर्स गायब है. उन्होंने इसकी सूचना कोच अटेंडेंट को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
जबकि पर्स में दो मोबाइल, सोने की चेन, सोने की दो अंगूठी, दो कान के झुमके समेत तीन हजार रुपये नकद थे. इसके बाद जब ट्रेन बक्सर पहुंची तो चंद्रवंशमणि सिंह ने इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने लिखित आवेदन लिया. बक्सर जीआरपी ने मामला दर्ज करते हुए मामले को मिर्जापुर जीआरपी को भेज दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मामला मिर्जापुर से संबंधित था. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement