19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमवी कॉलेज गेट पर श्रद्धालु करेंगे नेपाल के पशुपतिनाथ के मंदिर के दर्शन

बक्सर : पंडालों के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. पूजा समितियां निर्माण कार्य को अब अंतिम रूप देने में लगी हैं. पूजा की तैयारी को लेकर एमवी कॉलेज गेट के समीप महर्षि विश्वामित्र दुर्गापूजा समिति की ओर से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के स्वरूप का पंडाल का निर्माण कराया जा रहा […]

बक्सर : पंडालों के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. पूजा समितियां निर्माण कार्य को अब अंतिम रूप देने में लगी हैं. पूजा की तैयारी को लेकर एमवी कॉलेज गेट के समीप महर्षि विश्वामित्र दुर्गापूजा समिति की ओर से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के स्वरूप का पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

निर्माण बंगाल के मशहूर कारीगर मिलन दा व उनके 15 साथियों के द्वारा दिन-रात किया जा रहा है. निर्माण कार्य अंतिम दौर में है. आयोजन समिति के अनुसार पंडाल का बाहरी स्वरूप नेपाल में पशुपतिनाथ का मंदिर काठमांडो के पास देवपाटन गांव में बागमती नदी के किनारे स्थित है, ठीक उसी प्रकार का होगा. मंदिर में भगवान शिव की एक पांच मुंह वाली मूर्ति होगी.
प्रत्येक मुख के दाएं हाथ में रुद्राक्ष की माला और बाएं हाथ में कमंडल मौजूद रहेगा. मूर्ति बनाने के काम में आठ कारीगर लगे हैं. समिति की मानें तो पूजा की सभी रस्म वैदिक विधि-विधान से की जायेगी. नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना कर दी जायेगी. पंडाल बनाने में कुल 12 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें