19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औचक निरीक्षण करने बक्सर पहुंचे असिस्टेंट कमांडेंट, दलालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया

बक्सर : बुधवार की सुबह आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अशोक कुमार औचक निरीक्षण करने बक्सर स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही बैरक का भी निरीक्षण किया. असिस्टेंट कमांडेंट ने तत्काल टिकट के समय सभी यात्रियों का फाॅर्म चेक किया. साथ ही दलालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. […]

बक्सर : बुधवार की सुबह आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अशोक कुमार औचक निरीक्षण करने बक्सर स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही बैरक का भी निरीक्षण किया. असिस्टेंट कमांडेंट ने तत्काल टिकट के समय सभी यात्रियों का फाॅर्म चेक किया. साथ ही दलालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.

बताया जाता है कि असिस्टेंट कमांडेंट दानापुर को सूचना मिली कि बक्सर स्टेशन पर दलालों का टिकट काउंटर पर कब्जा हो गया है. सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह वह बक्सर स्टेशन पर पहुंच गये. जहां उन्होंने पहले आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने टिकट काउंटर का भी निरीक्षण किया.
जहां उन्होंने तत्काल के लिए लाइन में लगे यात्रियों के फॉर्म चेक किया. साथ ही आरपीएफ के जवानों को दलालों पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. चुनाव पर भी विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि रूटीन चेकिंग के लिए बक्सर आये थे. स्टेशन का निरीक्षण किया गया. जहां कुछ खामियां मिली, उन्हें जल्द ठीक करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि टिकट काउंटर पर दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. लाइन में लगे लोगों को केवल टिकट ही मिले. अगर किसी के पास दो फाॅर्म पाये जाते हैं तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें