12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में घर आये लोगों को वापसी का संकट, प्रतिदिन तत्काल टिकट को लेकर भिड़ रहे यात्री

बक्सर : होली पर्व खत्म होने के चार दिन बाद भी ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी जारी है. तत्काल टिकट के लिए प्रतिदिन यात्री आपस में भिड़ रहे हैं,जिससे स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो जा रहा है. वहीं आरपीएफ को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. तत्काल […]

बक्सर : होली पर्व खत्म होने के चार दिन बाद भी ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी जारी है. तत्काल टिकट के लिए प्रतिदिन यात्री आपस में भिड़ रहे हैं,जिससे स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो जा रहा है. वहीं आरपीएफ को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

तत्काल टिकट के एक घंटे पहले ही आरपीएफ यात्रियों को लाइन में खड़ा कर टिकट दिलवा रही है. लेकिन कई बार आरपीएफ के जवानों के रहने के बाद भी यात्री आपस में भिड़ जा रहे हैं. होली पर्व के बाद से रिजर्वेशन काउंटर पर आरपीएफ के जवानों की ड्यूटी पड़ रही है, लेकिन होली के बाद से ही टिकट के लिए स्टेशन पर मारामारी जारी है.
सोमवार को भी यात्री टिकट के लिए आपस में भिड़ गये, लेकिन आरपीएफ के जवानों ने कमान संभालते हुए यात्रियों पर काबू पाया और सभी को लाइन में खड़ा कर बारी-बारी से टिकट दिलवाया. बावजूद इसके कई लोगों को टिकट नहीं मिला.
सुरक्षित टिकट नहीं मिलने के कारण जेनरल बोगी में यात्री सफर करने को विवश हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर सूर्यवंश प्रसाद ने बताया कि सुबह में ही काउंटर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी. मगर कुछ लोग लाइन को लेकर भिड़ गये थे. सभी को शांत कराकर लाइन से टिकट दिलवाया गया.
रात से टिकट के लिए लग रही है लाइन: त्काल टिकट लेने के लिए यात्री रात में ही लाइन में लग जा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी कई यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है. यात्रियों ने बताया कि रविवार की रात जब रिजर्वेशन काउंटर बंद हो जाता है तब से ही लाइन में खड़े हो गये थे. जिसमें केवल दो लोगों को टिकट मिला, लेकिन उसके बाद किसी कन्फर्म टिकट नहीं मिला.
इन तिथियों तक ट्रेनों में नो रूम
12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस 12 अप्रैल
12505 नाथ इर्स्ट एक्सप्रेस 10 अप्रैल
20801 मगध एक्सप्रेस 8 अप्रैल
13007 तूफान एक्सप्रेस 6 अप्रैल
15483 महानंद एक्सप्रेस 12 अप्रैल
13484 फरक्का एक्सप्रेस 14 अप्रैल
14055 ब्रह्मपुत्रा मेल 15 अप्रैल
22405 गरीब रथ 15 अप्रैल
12303 पूर्वा एक्सप्रेस 16 अप्रैल
आठ अप्रैल तक किसी ट्रेन में नहीं है एक भी सीट
दिल्ली, बांबे, चेन्नई, बैंगलोर समेत कई राज्यों को जाने वाली सभी ट्रेनों में दो अप्रैल तक एक भी सीट नहीं है. कई ट्रेनों में तो नो रूम दिखा रहा है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही कई यात्रियों ने बताया कि जेनरल बोगी में ही सफर करना पड़ेगा. जो टिकट की स्थिति है उससे ऐसा लग रहा है कि 15 दिन बाद ही टिकट मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें