Advertisement
बक्सर : एक झटके में ही बुझ गयीं तीन परिवारों की जिंदगियां
एक गाड़ी में सवार थे ससुर, दामाद, बेटी, नाती व पोता आरा/बक्सर : बक्सर में पांच मार्च को मुंडन संस्कार के बाद शुक्रवार की अहले सुबह रांची जाने के दौरान एक साथ तीन परिवारों की जिंदगियां उजड़ गयीं. सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गयी. इनमें बेटी, दामाद, बेटा, पोता, नाती की मौत […]
एक गाड़ी में सवार थे ससुर, दामाद, बेटी, नाती व पोता
आरा/बक्सर : बक्सर में पांच मार्च को मुंडन संस्कार के बाद शुक्रवार की अहले सुबह रांची जाने के दौरान एक साथ तीन परिवारों की जिंदगियां उजड़ गयीं. सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गयी. इनमें बेटी, दामाद, बेटा, पोता, नाती की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के जागीवीर गांव निवासी सत्यनारायण सिंह के बड़े दामाद बक्सर के कतिकनार निवासी मंटू सिंह के बेटे रौनक का मुंडन चार मार्च को बक्सर के रामरेखा घाट पर हुआ था.
वहां एक और दामाद सारण जिले के सोनपुर गांव निवासी सुबोध सिंह व उनकी पत्नी रिंकू देवी, पुत्री खुशी कुमारी भी पहुंचे थे. बक्सर के कतिकनार में कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी एक गाड़ी से भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के जोगीवीर गांव में पहुंचे.
गाड़ी में सत्यनारायण सिंह व उनके बेटे भी सवार हो गये. सभी एक ही गाड़ी से रांची के लिए शुक्रवार की सुबह रवाना हुए, लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. रांची जाने के दौरान पटना-रांची मुख्य मार्ग पर कुजू ओपी अंतर्गत एनएस 33 पर इनोवा गाड़ी और ट्रक की सीधी टक्कर हो गयी. इसमें गाड़ी सवार सभी लोगों के साथ ड्राइवर की मौत हो गयी.
एक साथ तीन गांवों में पसरा मातमी सन्नाटा
हादसे के बाद भोजपुर जिले के जागीवीर, बक्सर जिले के कतिकनार व सारण जिले के सोनपुर में मातम पसर गया. हादसे ने एक साथ तीन परिवारों की जिंदगियां उजाड़ दीं. परिजनों ने बताया कि सत्यनारायण सिंह की छोटी बेटी रिंकू देवी की एक बेटी थी. उसके गर्भ में एक बच्चा भी था. इसी माह में डिलिवरी होनेवाली थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. रिंकू का पति सुबोध सिंह रांची के धुर्वा के आदर्श नगर में रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement