Advertisement
बोलेरो की चपेट में आये बाइक सवार, दो की मौत, एक जख्मी
बक्सर/नावानगर : नावानगर प्रखंड के सोनवर्षा ओपी के लहटान नहर पर एक बोलेरो की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आरा रेफर कर दिया. दोनों मृतक टिकपोखर निवासी पिंटू पांडेय और […]
बक्सर/नावानगर : नावानगर प्रखंड के सोनवर्षा ओपी के लहटान नहर पर एक बोलेरो की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आरा रेफर कर दिया. दोनों मृतक टिकपोखर निवासी पिंटू पांडेय और खैरही निवासी अमीरचंद्र राम बताये जाते हैं.
जबकि जख्मी अकड़ही निवासी सुरेंद्र सिंह बताये जाते हैं. बताया जाता है कि तीनों बाइक से अगियांव बाजार से बाजार कर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच लहठान नहर मार्ग के सोनवर्षा काली मंदिर के समीप बाइक बोलेरो की चपेट में आ गयी. जिसमें पिंटू पांडेय और अमीरचन्द्र राम की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं सुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा.
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों पिंटू पांडेय और अमीरचन्द्र राम को मृत घोषित कर दिया. वहीं सुरेंद्र सिंह की स्थिति को नाजुक देखते हुए आरा रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षा ओपी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. सोनवर्षा ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि वाहन चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement