इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बसुधर गांव की घटना
जब परिजन घर आये तो देखा तो दंग रह गये. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि फांसी लगाकर खुदकुशी किया हुआ है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जा सकता है.थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन घटना से संबंधित कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं.मामले की पूरी जांच की जा रही है.फिलहाल यूडी कांड दर्ज कर लिया गया है.
अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद मामला और स्पष्ट हो जायेगा.घटना के बाद घर का पूरा परिवार सकते में आ गया है.लोग इस बारे में कुछ भी विशेष बताने से इनकार कर रहे हैं.परिजनों का कहना है कि घटना के वक्त घर में कोई भी सदस्य नहीं था.