डुमरांव : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के गोपालडेर गांव में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया. जिसमें दो पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें आयी है. मामला गुरुवार को करीब चार बजे का बताया जाता है. इस मामले में सीओ सुमंतनाथ ने गोपालडेरा गांव निवासी सुनील यादव, रामवरत यादव, जयराम यादव और नेपाली यादव के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करायी है. बताया जाता है कि गोपालडेरा गांव के रास्ते में सरकारी जमीन पर वर्षों से दर्जनों अतिक्रमणकारी कब्जा जमाये हुए थे.
प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद गुरुवार को सीओ सुमंतनाथ के अगुवाई में नया भोजपुर ओपी पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची. इसी दौरान अतिक्रमणकारियों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव से पुलिस के जवान पीछे हट गये और अफरा-तफरी मच गयी. पथराव में पुलिस के दो जवानों को हल्की चोटें आयी है. जिनका इलाज कराया गया. थानाध्यक्ष कुणाल चंद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सीओ के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी गयी है.