12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों से एक ही जगह पर ड्यूटी बजानेवाले कर्मी हटेंगे

कर्मियों की सूची बनाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग बक्सर : स्वास्थ्य विभाग अब चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का तबादला करने जा रहा है. विभाग में तीन वर्ष से ज्यादा समय तक एक ही जगह पर ड्यूटी बजानेवाले कर्मियों को विभाग अब इधर-उधर करने जा रहा है. तबादले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सूची बनाने का कार्य […]

कर्मियों की सूची बनाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

बक्सर : स्वास्थ्य विभाग अब चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का तबादला करने जा रहा है. विभाग में तीन वर्ष से ज्यादा समय तक एक ही जगह पर ड्यूटी बजानेवाले कर्मियों को विभाग अब इधर-उधर करने जा रहा है. तबादले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सूची बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. ज्ञात हो कि स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख डॉ चंद्रमोहन झा ने सिविल सर्जन को पत्र प्रेषित कर लिपिक संवर्ग के कर्मियों को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है़
निदेशक प्रमुख ने तीन वर्षों से अधिक समय तक एक ही जगह पर पदस्थापित कर्मियों का स्थानांतरण सूची 30 मई तक भेजने का निर्देश दिया है़ अपने पत्र में निदेशक ने कर्मियों को दो चरणों में स्थानांतरण करने का निर्देश दिया है. पहले चरण में एक ही जगह पर ज्यादा समय तक पदस्थापित कर्मियों को चिह्नित करते हुए उनका स्थानांतरण करना है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तबादले के मामले में अभी भी कोताही बरती जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग यूनियन के नेता जता रहे विरोध : कर्मचारियों के तबादले को लेकर स्वास्थ्य संघ के नेताओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया है़ स्वास्थ्य नेताओं का कहना है कि पहले विभाग में वर्षों से ड्यूटी बजा रहे चिकित्सकों एवं पदाधिकारियों का तबादला हो. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों का तबादला होगा.
कहते हैं अधिकारी
चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के तबादले को लेकर निदेशक प्रमुख के द्वारा निर्देशित किया गया है, जिसका पालन किया जायेगा.
डॉ धीरेंद्र नाथ ठाकुर, सीएस, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें