12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में हुड़दंग मचाने वालों को भेजें जेल : एसपी

बक्सर : होली पर्व को शांतिपूर्ण मनाने के लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है. पहल के तहत एसपी ऑफिस में बुधवार एसपी राकेश कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी थानाध्यक्षों के शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में शांति भंग होने वाले शरारती तत्वों के बारे आम जनता के सहयोग से चिह्नित […]

बक्सर : होली पर्व को शांतिपूर्ण मनाने के लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है. पहल के तहत एसपी ऑफिस में बुधवार एसपी राकेश कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी थानाध्यक्षों के शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में शांति भंग होने वाले शरारती तत्वों के बारे आम जनता के सहयोग से चिह्नित किया गया. जिसमें खुशी एवं रंगों के त्योहार को लोग उत्साह, उमंग तथा सद‍्भावपूर्ण वातावरण में मना सकें. एसपी राकेश कुमार ने होली पर्व में हुडदंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

साथ ही शराब और शराबियों के खिलाफ भी कार्रवाई करें. वहीं संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती करने का निर्देश दिया है. पर्व में शरारती तत्वों पर विशेष ध्यान देने को आदेश दिया है. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को लंबित मामलों को जल्द निबटाकर रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गयी है कि होली में हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज. होली पर्व में संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

अगर कोई भी थानाध्यक्ष कार्य में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सदर एसडीपीओ शैशव यादव, डुमरांव एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष डीएन सिंह, ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, डुमरांव थानाध्यक्ष शिव कुमार राम, औद्योगिक थानाध्यक्ष शेर असलम खान, बगेन थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन, इटाढ़ी थानाध्यक्ष शमीम अहमद, राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, सिमरी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, नावानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम, सिकरौल थानाध्यक्ष विनय कुमार, कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष राजकुमार, धनसोई थानाध्यक्ष रविकांत समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें